नवीनतम लेख

नवरात्री का त्यौहार आया (Navratri Ka Tyohar Aaya)

नवरात्री का त्यौहार आया,

वैष्णो मैया ने हमको बुलाया ॥


माता जिनको बुलाए,

वही भक्त दर पे आए,

माता जिनको बुलाए,

वही भक्त दर पे आए,

ऊँचे पर्वत पे दरबार लगाया,

वैष्णो मैया ने हमको बुलाया ॥


वही लोग है निराले,

नाम जिसका माँ बुलाले,

भक्त वही है निराले,

नाम जिसका माँ बुलाले,

फल माँ की कृपा वही पाया,

वैष्णो मैया ने हमको बुलाया ॥


सारे कष्ट करे दूर,

मैया जग में मशहूर,

सारे कष्ट करे दूर,

मैया जग में मशहूर,

लिखके ‘देवेंद्र’ यही गाया,

वैष्णो मैया ने हमको बुलाया ॥


नवरात्री का त्यौहार आया,

वैष्णो मैया ने हमको बुलाया ॥

छोटी-छोटी कन्याएं(Maa Choti Choti Kanyaen)

देखी तेरे दरबार माँ,
छोटी-छोटी कन्याएं ।

राधे जय जय माधव दयिते (Radhe Jai Jai Madhav Dayite)

राधे जय जय माधव-दयिते
गोकुल-तरुणी-मंडल-महिते

इतनी किरपा कीजिये, सालासर हनुमान(Itni Kripa Kijiye Salasar Hanuman)

इतनी किरपा कीजिये
सालासर हनुमान,

बिगड़ी बनाने वाली, कष्ट मिटाने वाली (Bigdi Banane Wali Kasht Mitane Wali)

बिगड़ी बनाने वाली,
कष्ट मिटाने वाली,

यह भी जाने