नवीनतम लेख

नवरात्री का त्यौहार आया (Navratri Ka Tyohar Aaya)

नवरात्री का त्यौहार आया,

वैष्णो मैया ने हमको बुलाया ॥


माता जिनको बुलाए,

वही भक्त दर पे आए,

माता जिनको बुलाए,

वही भक्त दर पे आए,

ऊँचे पर्वत पे दरबार लगाया,

वैष्णो मैया ने हमको बुलाया ॥


वही लोग है निराले,

नाम जिसका माँ बुलाले,

भक्त वही है निराले,

नाम जिसका माँ बुलाले,

फल माँ की कृपा वही पाया,

वैष्णो मैया ने हमको बुलाया ॥


सारे कष्ट करे दूर,

मैया जग में मशहूर,

सारे कष्ट करे दूर,

मैया जग में मशहूर,

लिखके ‘देवेंद्र’ यही गाया,

वैष्णो मैया ने हमको बुलाया ॥


नवरात्री का त्यौहार आया,

वैष्णो मैया ने हमको बुलाया ॥

यह तो प्रेम की बात है उधो (Ye Too Prem Ki Baat Hai Udho)

यह तो प्रेम की बात है उधो,
बंदगी तेरे बस की नहीं है।

यशोदा जयंती व्रत विधि और लाभ

हिंदू धर्म में यशोदा जयंती बहुत ही पावन मानी गई है। इस दिन को भगवान श्री कृष्ण की मां यशोदा के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। भगवान श्री कृष्ण ने माता देवकी के गर्भ से जन्म लिया था।

फूल भी न माँगती, हार भी न माँगती (Phool Bhi Na Mangti Haar Bhi Na Mangti)

फूल भी न माँगती,
हार भी न माँगती,

भरदे रे श्याम झोली भरदे (Bharde Re Shyam Jholi Bhar De)

भरदे रे श्याम झोली भरदे,
भरदे, ना बहला ओ बातों में,

यह भी जाने