नवीनतम लेख

जय श्री राम राजा राम (Jai Shri Ram Raja Ram)

तेरे ही भरोसे हैं हम

तेरे ही सहारे

दुविधा की घड़ी में ये मन

तुझको ही पुकारे


तेरे ही बल से है बल हमारा

तू ही करेगा मंगल हमारा

मंत्रों से बढ़के तेरा नाम


जय श्री राम, जय श्री राम

जय श्री राम, राजा राम

जय श्री राम, जय श्री राम

जय श्री राम, राजा राम


जय श्री राम, जय श्री राम

जय श्री राम, राजा राम

जय श्री राम, जय श्री राम

जय श्री राम, राजा राम


ठथरराये धरा जो

धनुष लेके आता है तू

या रे ओ


जो असंभव को संभव करे

वो विधाता है तू

या रे ओ


सूर्यवंशी जन्म से ओ ओ

और राजा धर्म से ओ ओ

जो लड़े सारे दम से

वो तेज तुझमे भरा


वज्र चट्टी पे रोके ओ ओ

वो समुंदरों को सोखे ओ ओ

जो रहे तेरा होके

होके रहे जो तेरा


तेरे ही बल से है बल हमारा

विश्वास तुझपे अविचल हमारा

तुझसे भी बढ़के तेरा नाम


जय श्री राम, जय श्री राम

जय श्री राम, राजा राम

जय श्री राम, जय श्री राम

जय श्री राम, राजा राम


जय श्री राम, जय श्री राम

जय श्री राम, राजा राम

जय श्री राम, जय श्री राम

जय श्री राम, राजा राम

दिसंबर माह के व्रत, त्योहार

दिसंबर माह वर्ष का अंतिम महीना होने के साथ-साथ धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है। इस महीने मार्गशीर्ष और पौष के कई व्रत और त्योहार मनाए जाएंगे।

नौ दिन का त्यौहार है आया (Nau Din Ka Tyohaar Hai Aaya)

नौ दिन का त्यौहार है आया,
ध्यान करो माँ नवदुर्गा का,

राम नाम को रटने वाले जरा सामने आओ(Ram Naam Ko Ratne Wale Jara Samne Aao)

राम नाम को रटने वाले
जरा सामने आओ तुम,

दादी चरणों में तेरे पड़ी, मैया (Dadi Charno Mein Tere Padi Maiya)

दादी चरणों में तेरे पड़ी,
मैया तुझको निहारूं खड़ी,