नवीनतम लेख

जय श्री राम राजा राम (Jai Shri Ram Raja Ram)

तेरे ही भरोसे हैं हम

तेरे ही सहारे

दुविधा की घड़ी में ये मन

तुझको ही पुकारे


तेरे ही बल से है बल हमारा

तू ही करेगा मंगल हमारा

मंत्रों से बढ़के तेरा नाम


जय श्री राम, जय श्री राम

जय श्री राम, राजा राम

जय श्री राम, जय श्री राम

जय श्री राम, राजा राम


जय श्री राम, जय श्री राम

जय श्री राम, राजा राम

जय श्री राम, जय श्री राम

जय श्री राम, राजा राम


ठथरराये धरा जो

धनुष लेके आता है तू

या रे ओ


जो असंभव को संभव करे

वो विधाता है तू

या रे ओ


सूर्यवंशी जन्म से ओ ओ

और राजा धर्म से ओ ओ

जो लड़े सारे दम से

वो तेज तुझमे भरा


वज्र चट्टी पे रोके ओ ओ

वो समुंदरों को सोखे ओ ओ

जो रहे तेरा होके

होके रहे जो तेरा


तेरे ही बल से है बल हमारा

विश्वास तुझपे अविचल हमारा

तुझसे भी बढ़के तेरा नाम


जय श्री राम, जय श्री राम

जय श्री राम, राजा राम

जय श्री राम, जय श्री राम

जय श्री राम, राजा राम


जय श्री राम, जय श्री राम

जय श्री राम, राजा राम

जय श्री राम, जय श्री राम

जय श्री राम, राजा राम

इस व्रत से बढ़ता है पति-पत्नी का प्रेम

अनंग त्रयोदशी व्रत में भगवान शिव-पार्वती तथा कामदेव और रति का पूजन किया जाता है। यह दिन प्रेमी जोड़ों के लिए बहुत खास माना गया है। क्योंकि, इस दिन व्रत रखने से जीवन में प्रेम की प्रगाढ़ता बढ़ती है।

ब्रह्मा चालीसा (Brahma Chalisa)

जय जय कमलासान जगमूला, रहहू सदा जनपै अनुकूला ।

संकट हरलो मंगल करदो, प्यारे शिव गौरा के लाल(Sankat Harlo Mangal Kardo Pyare Shiv Gaura Ke Lal)

संकट हरलो मंगल करदो,
प्यारे शिव गौरा के लाल,

तुलसा कर आई चारों धाम (Tulsa Kar Aai Chaaron Dham)

तुलसा कर आई चारों धाम,
जाने कहां लेगी विश्राम ।