नवीनतम लेख

बोल राधे, बोल राधे (Bol Radhey, Bol Radhey)

पूछते हो कैसे

पूछते हो कैसे

चले आएँगे मुरारी

कौनसी सुनाए धुन

लगे उन्हे प्यारी


बोल राधे, बोल राधे

चले आएँगे मुरारी

बोल राधे


बोल राधे, बोल राधे

चले आएँगे मुरारी

बोल राधे


पूछते हो कैसे

चले आएँगे मुरारी

कौनसी सुनाए धुन

लगे उन्हे प्यारी


बोल राधे, बोल राधे

चले आएँगे मुरारी

बोल राधे


कण कण में बसे गोपाला

वृंदावन का नंदलाला


राधा के प्रेम में, बाँधा है

इस जग का पालनहारा


पावन प्रेम के धागे

पावन प्रेम के धागे


बोल राधे, बोल राधे

चले आएँगे मुरारी

बोल राधे


बोल राधे, बोल राधे

चले आएँगे मुरारी

बोल राधे


यशोदा माँ के घर में

है श्यामसुंदर का बसेरा


यशोदा मैया के आँगन में

खेले कृष्ण-कन्हैया


यशोदा माँ के घर में

है श्यामसुंदर का बसेरा


बरसाने की गलियो में

राधा के प्रेम का डेरा


लगन प्रीत की है लगी

कान्हा जो प्रेम में भागे


बोल राधे, बोल राधे

चले आएँगे मुरारी

बोल राधे

छोटी होली पर करें ये उपाय

फागुन मास की पूर्णिमा के दिन छोटी होली मनाई जाती है। इस साल छोटी होली 13 मार्च को मनाई जाएगी और ये मौका अपने घर में खुशहाली लाने का सबसे अच्छा समय है।

माँ मैं खड़ा द्वारे पे पल पल(Maa Main Khada Dwar Tere)

तेरे दरबार का पाने नज़ारा,
मैं भी आया हू,

महाशिवरात्रि पौराणिक कथा

प्रत्येक महीने शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। हालांकि, फाल्गुन माह की शिवरात्रि का विशेष महत्व होता है। इसे महाशिवरात्रि के नाम से जाना जाता है।

क्या कुंवारी लड़कियां भी कर सकती हैं प्रदोष व्रत

प्रदोष व्रत हिंदू धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण व्रत है जो भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा के लिए समर्पित है। यह व्रत जीवन में सुख-समृद्धि, मनोकामना पूर्ति और कष्टों के निवारण का प्रतीक है। कुंवारी लड़कियों के लिए यह व्रत विशेष रूप से लाभकारी माना है।

यह भी जाने