नवीनतम लेख

बोल राधे, बोल राधे (Bol Radhey, Bol Radhey)

पूछते हो कैसे

पूछते हो कैसे

चले आएँगे मुरारी

कौनसी सुनाए धुन

लगे उन्हे प्यारी


बोल राधे, बोल राधे

चले आएँगे मुरारी

बोल राधे


बोल राधे, बोल राधे

चले आएँगे मुरारी

बोल राधे


पूछते हो कैसे

चले आएँगे मुरारी

कौनसी सुनाए धुन

लगे उन्हे प्यारी


बोल राधे, बोल राधे

चले आएँगे मुरारी

बोल राधे


कण कण में बसे गोपाला

वृंदावन का नंदलाला


राधा के प्रेम में, बाँधा है

इस जग का पालनहारा


पावन प्रेम के धागे

पावन प्रेम के धागे


बोल राधे, बोल राधे

चले आएँगे मुरारी

बोल राधे


बोल राधे, बोल राधे

चले आएँगे मुरारी

बोल राधे


यशोदा माँ के घर में

है श्यामसुंदर का बसेरा


यशोदा मैया के आँगन में

खेले कृष्ण-कन्हैया


यशोदा माँ के घर में

है श्यामसुंदर का बसेरा


बरसाने की गलियो में

राधा के प्रेम का डेरा


लगन प्रीत की है लगी

कान्हा जो प्रेम में भागे


बोल राधे, बोल राधे

चले आएँगे मुरारी

बोल राधे

होलाष्टक के यम-नियम क्या हैं

हिंदू पंचांग के अनुसार होलाष्टक होली से पहले आठ दिनों की एक विशेष अवधि है, जो फाल्गुन शुक्ल अष्टमी से होलिका दहन तक चलती है। इस अवधि के दौरान कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित होता है।

इतनी किरपा कीजिये, सालासर हनुमान(Itni Kripa Kijiye Salasar Hanuman)

इतनी किरपा कीजिये
सालासर हनुमान,

मेरी आखिओं के सामने ही रहना(Meri Akhion Ke Samne Hi Rehina Oh Shero Wali Jagdambe)

मेरी आखिओं के सामने ही रहना,
माँ शेरों वाली जगदम्बे ।

Aaj Mere Shyam Ki Shadi Hai (आज मेरे श्याम की शादी है)

आज मेरे श्याम की शादी है,
श्याम की शादी है,

यह भी जाने