नवीनतम लेख

बोल राधे, बोल राधे (Bol Radhey, Bol Radhey)

पूछते हो कैसे

पूछते हो कैसे

चले आएँगे मुरारी

कौनसी सुनाए धुन

लगे उन्हे प्यारी


बोल राधे, बोल राधे

चले आएँगे मुरारी

बोल राधे


बोल राधे, बोल राधे

चले आएँगे मुरारी

बोल राधे


पूछते हो कैसे

चले आएँगे मुरारी

कौनसी सुनाए धुन

लगे उन्हे प्यारी


बोल राधे, बोल राधे

चले आएँगे मुरारी

बोल राधे


कण कण में बसे गोपाला

वृंदावन का नंदलाला


राधा के प्रेम में, बाँधा है

इस जग का पालनहारा


पावन प्रेम के धागे

पावन प्रेम के धागे


बोल राधे, बोल राधे

चले आएँगे मुरारी

बोल राधे


बोल राधे, बोल राधे

चले आएँगे मुरारी

बोल राधे


यशोदा माँ के घर में

है श्यामसुंदर का बसेरा


यशोदा मैया के आँगन में

खेले कृष्ण-कन्हैया


यशोदा माँ के घर में

है श्यामसुंदर का बसेरा


बरसाने की गलियो में

राधा के प्रेम का डेरा


लगन प्रीत की है लगी

कान्हा जो प्रेम में भागे


बोल राधे, बोल राधे

चले आएँगे मुरारी

बोल राधे

आये है दिन सावन के (Aaye Hain Din Sawan Ke)

आये है दिन सावन के,
गंगा जल से भर के गगरिया,

श्री राम जी का मंदिर बनाएंगे (Shree Ram Ji Ka Mandir Banayenge)

श्री राम जी का मंदिर बनाएंगे,
भगवा ध्वज लहरायेंगे,

नरसिंह द्वादशी क्यों मनाई जाती है

फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि के दिन नरसिंह द्वादशी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन विष्णु जी के अवतार भगवान नरसिंह की पूजा की परंपरा है।

राम भजन - सीताराम सीताराम जपा कर (Sita Ram Japa Kar)

सीताराम सीताराम जपाकर
राम राम राम राम रटा कर

यह भी जाने