नवीनतम लेख

बोल राधे, बोल राधे (Bol Radhey, Bol Radhey)

पूछते हो कैसे

पूछते हो कैसे

चले आएँगे मुरारी

कौनसी सुनाए धुन

लगे उन्हे प्यारी


बोल राधे, बोल राधे

चले आएँगे मुरारी

बोल राधे


बोल राधे, बोल राधे

चले आएँगे मुरारी

बोल राधे


पूछते हो कैसे

चले आएँगे मुरारी

कौनसी सुनाए धुन

लगे उन्हे प्यारी


बोल राधे, बोल राधे

चले आएँगे मुरारी

बोल राधे


कण कण में बसे गोपाला

वृंदावन का नंदलाला


राधा के प्रेम में, बाँधा है

इस जग का पालनहारा


पावन प्रेम के धागे

पावन प्रेम के धागे


बोल राधे, बोल राधे

चले आएँगे मुरारी

बोल राधे


बोल राधे, बोल राधे

चले आएँगे मुरारी

बोल राधे


यशोदा माँ के घर में

है श्यामसुंदर का बसेरा


यशोदा मैया के आँगन में

खेले कृष्ण-कन्हैया


यशोदा माँ के घर में

है श्यामसुंदर का बसेरा


बरसाने की गलियो में

राधा के प्रेम का डेरा


लगन प्रीत की है लगी

कान्हा जो प्रेम में भागे


बोल राधे, बोल राधे

चले आएँगे मुरारी

बोल राधे

मेरे ओ सांवरे, तूने क्या क्या नहीं किया (Mere O Sanware Tune Kya Kya Nahi Kiya)

मेरे ओ सांवरे,
तूने क्या क्या नहीं किया,

लौट के आजा नंद के दुलारे(Laut Ke Aaja Nand Ke Dulare)

लौट के आजा नंद के दुलारे,
उम्मीद लगाए,

Chhath Puja 2025 (छठ पूजा 2025 कब है?)

भारत देश त्योहारों का देश है और यहां हर त्यौहार का अपना महत्व और पूजा विधि है। इन्हीं त्यौहारों में से एक है छठ पूजा है, जो भगवान सूर्य को समर्पित है।

माघ गुप्त नवरात्रि के उपाय

साल में दो बार गुप्त नवरात्र मनाया जाता है। गुप्त नवरात्र मां दुर्गा को समर्पित पर्व है। इस दौरान लोग 10 महाविद्याओं की उपासना करते हैं। साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि में वृद्धि के लिए व्रत भी किया जाता है।

यह भी जाने