नवीनतम लेख

श्री राम जी का मंदिर बनाएंगे (Shree Ram Ji Ka Mandir Banayenge)

श्री राम जी का मंदिर बनाएंगे,

भगवा ध्वज लहरायेंगे,

मंदिर जब ये बन जायेगा,

कण कण सारा हर्षायेगा,

बच्चा बच्चा ये गायेगा,

सारी दुनिया में राम जी छाएंगे,

भगवा ध्वज लहरायेंगे,

श्री राम जी का मंदिर बनायेंगे,

भगवा ध्वज लहरायेंगे ॥


विश्वगुरु कहलाये ऐसा,

देश हमारा हो,

भारत की शक्ति का डंका,

दुनिया भर में हो,

गीता रामायण से सारी,

दुनिया गुंजित हो,

संस्कृति भारत की हर एक,

देश का सेहरा हो,

कलयुग में त्रेता लाएंगे,

भगवा ध्वज लहरायेंगे,

श्री राम जी का मंदिर बनायेंगे,

भगवा ध्वज लहरायेंगे ॥


सारे अवतारों की भूमि,

भारत माता है,

वीर महापुरुषों की जननी,

भाग्य विधाता है,

संघर्षों से गुज़री हुई ये,

राम कहानी है,

बरसों से तम्बू में बैठे,

दी कुर्बानी है,

‘जीवन’ योगी मोदी को,

फिर से लाएंगे,

भगवा ध्वज लहरायेंगे,

श्री राम जी का मंदिर बनायेंगे,

भगवा ध्वज लहरायेंगे ॥


श्री राम जी का मंदिर बनाएंगे,

भगवा ध्वज लहरायेंगे,

मंदिर जब ये बन जायेगा,

कण कण सारा हर्षायेगा,

बच्चा बच्चा ये गायेगा,

सारी दुनिया में राम जी छाएंगे,

भगवा ध्वज लहरायेंगे,

श्री राम जी का मंदिर बनायेंगे,

भगवा ध्वज लहरायेंगे ॥

मेरे घर आयो शुभ दिन (Mere Ghar Aayo Shubh Din)

मेरे घर आयो शुभ दिन आज,
मंगल करो श्री गजानना ॥

जनवरी में कब है संकष्टी चतुर्थी

सनातन हिंदू धर्म में संकष्टी चतुर्थी का व्रत अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। बता दें कि साल की पहली संकष्टी चतुर्थी लम्बोदर संकष्टी चतुर्थी के नाम से भी जानी जाती है। यह व्रत मुख्य रूप से भगवान गणेश जी और सकट माता की पूजा-अर्चना के लिए प्रसिद्ध है।

खाटुश्याम चालीसा (Khatushyam Chalisa )

श्री गुरु चरणन ध्यान धर, सुमीर सच्चिदानंद ।

लाल लाल चुनरी की अजब कहानी (Lal Lal Chunari Ki Ajab Kahani)

लाल लाल चुनरी की अजब कहानी,
ओढ़ के आई मेरी अंबे भवानी,