नवीनतम लेख

मेरो गोपाल झूले पलना (Mero Gopal Jhule Palna)

मेरो गोपाल झूले पलना,

मदन गोपाल झूले पलना,

पलना पलना पलना,

मेरो गोपाल झूलें पलना,

मदन गोपाल झूले पलना ॥


काहे को सखी बनो रे पालनो,

काहे की बाँधी डोरी,

सोने को पलना रेशम की डोरी,

चित्त करत है चोरी,

पलना ललना दोनों ते मेरी,

नजर हटे ना एक पल ना,

मेरो गोपाल झूलें पलना,

मदन गोपाल झूले पलना ॥


कौन लला को पलना झुलावे,

लोरी कौन सुनावे,

नंदराय जी पलना झुलावे,

जसोदा लोरी गावे,

रंग सांवरो सुघड़ लाल छब,

जाने हस हस छलना,

मेरो गोपाल झूलें पलना,

मदन गोपाल झूले पलना ॥


मथुरा जी ते ले के निकरो,

सिर पर आंधी पानी,

बिच में मिल गई जमुना मैया,

अपनी ही पटरानी,

कल कल करती नदी ने पाए,

बिन पग धोए कल ना,

मेरो गोपाल झूलें पलना,

मदन गोपाल झूले पलना ॥


रात ही रात नगर घर बदलो,

बदले बाबुल मैया,

त्रेताजुग को राम बन्यो,

द्वापर में कृष्ण कन्हैया,

रूप बदलने वाले मोहन,

तू हमसे ना बदलना,

मेरो गोपाल झूलें पलना,

मदन गोपाल झूले पलना ॥


मेरो गोपाल झूले पलना,

मदन गोपाल झूले पलना,

पलना पलना पलना,

मेरो गोपाल झूलें पलना,

मदन गोपाल झूले पलना ॥

एक नजर कृपा की कर दो, लाडली श्री राधे(Ek Nazar Kripa Ki Kar Do Ladli Shri Radhe)

एक नजर कृपा की कर दो,
लाडली श्री राधे ।

बच्छ बारस व्रत कथा (Bachh Baras Vrat Katha)

बच्छ बारस एक महत्वपूर्ण व्रत है जो माताएं अपने पुत्रों की दीर्घायु, स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए रखती हैं।

भभूती रमाये बाबा भोले नाथ आए(Bhabhuti Ramaye Baba Bholenath Aaye)

भभूती रमाये बाबा भोले नाथ आए,
भोले नाथ आए बाबा डमरू बजाए,

आज है आनंद बाबा नन्द के भवन में - भजन (Aaj Hai Anand Baba Nand Ke Bhawan Mein)

आज है आनंद बाबा नन्द के भवन में,
ऐसा ना आनंद छाया कभी त्रिभुवन में,