नवीनतम लेख

अगर प्यार तेरे से पाया ना होता (Agar Pyar Tere Se Paya Na Hota)

​अगर प्यार तेरे से पाया ना होता,

तुझे श्याम अपना बनाया ना होता ॥


ना होती तमन्ना हि, तेरे मिलन की,

अगर मेरे मन को तु, भाया ना होता,

​अगर प्यार तेरे से पाया ना होता ॥


लबो पे तेरा ये, तरना ना होता,

अगर तीर दिल से, चलाया ना होता,

​अगर प्यार तेरे से पाया ना होता ॥


ना फिरती मैं तेरे, लिए मारि मारि,

अगर तुने खुद ही, रुलाया ना होता,

​अगर प्यार तेरे से पाया ना होता ॥


तो मै भी निराशा में, आशा ना रखती,

किसी के लिये गर तु, आया ना होता,

​अगर प्यार तेरे से पाया ना होता ॥


ये बेदर्द दुनिया, मुझे कुछ तो कहती,

अगर तुने दिल से, बुलाया ना होता,

​अगर प्यार तेरे से पाया ना होता ॥

BhaktiBharat Lyrics


​अगर प्यार तेरे से पाया ना होता,

तुझे श्याम अपना बनाया ना होता ॥

मासिक शिवरात्रि शिव तांडव स्तोत्र

वैदिक ज्योतिष में मासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत को भगवान शिव की कृपा पाने का विशेष अवसर माना गया है। इस दिन भक्त अपने-अपने तरीके से भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते हैं और शिवजी को प्रसन्न करने के लिए व्रत भी रखते हैं।

हम तुम्हारे तुम हमारे, बन गए हो सांवरे (Hum Tumhare Tum Hamare Ban Gaye Ho Sanware)

हम तुम्हारे तुम हमारे,
बन गए हो सांवरे,

माधो हम ऐसे, तू ऐसा - शब्द कीर्तन (Madho Hum Aise Tu Aisa)

हम पापी तुम पाप खंडन
नीको ठाकुर देसा

भर पिचकारी मारी है फाग मचायो श्याम (Bhar Pichkari Mari Hai Fag Machayo Shyam)

अरा रा रा रा भर पिचकारी मारी है फाग मचायो श्याम,
अरा रा रा रा भर पिचकारी मारी है फाग मचायो श्या,

यह भी जाने