नवीनतम लेख

अगर प्यार तेरे से पाया ना होता (Agar Pyar Tere Se Paya Na Hota)

​अगर प्यार तेरे से पाया ना होता,

तुझे श्याम अपना बनाया ना होता ॥


ना होती तमन्ना हि, तेरे मिलन की,

अगर मेरे मन को तु, भाया ना होता,

​अगर प्यार तेरे से पाया ना होता ॥


लबो पे तेरा ये, तरना ना होता,

अगर तीर दिल से, चलाया ना होता,

​अगर प्यार तेरे से पाया ना होता ॥


ना फिरती मैं तेरे, लिए मारि मारि,

अगर तुने खुद ही, रुलाया ना होता,

​अगर प्यार तेरे से पाया ना होता ॥


तो मै भी निराशा में, आशा ना रखती,

किसी के लिये गर तु, आया ना होता,

​अगर प्यार तेरे से पाया ना होता ॥


ये बेदर्द दुनिया, मुझे कुछ तो कहती,

अगर तुने दिल से, बुलाया ना होता,

​अगर प्यार तेरे से पाया ना होता ॥

BhaktiBharat Lyrics


​अगर प्यार तेरे से पाया ना होता,

तुझे श्याम अपना बनाया ना होता ॥

जय जय गणराज मनाऊँ (Jai Jai Ganraj Manaun )

जय जय गणराज मनाऊँ,
चरणों में शीश नवाऊं,

शनिवार को किन मंत्रों का जाप करें?

शनिवार शनिदेव की पूजा-अर्चना के लिए सबसे महत्वपूर्ण माना गया है। शनिदेव को न्याय के देवता और कर्मफल दाता के रूप में जाना जाता है।

श्री राम, जय राम, जय जय राम: राम धुन (Shri Ram Jay Ram Jay Jay Ram Dhun)

श्री राम, जय राम, जय जय राम
श्री राम, जय राम, जय जय राम

रिद्धि सिद्धि का देव(Riddhi Siddhi Ka Dev Nirala)

रिद्धि सिद्धि का देव निराला,
शिव पार्वती का लाला,

यह भी जाने