नवीनतम लेख

अगर प्यार तेरे से पाया ना होता (Agar Pyar Tere Se Paya Na Hota)

​अगर प्यार तेरे से पाया ना होता,

तुझे श्याम अपना बनाया ना होता ॥


ना होती तमन्ना हि, तेरे मिलन की,

अगर मेरे मन को तु, भाया ना होता,

​अगर प्यार तेरे से पाया ना होता ॥


लबो पे तेरा ये, तरना ना होता,

अगर तीर दिल से, चलाया ना होता,

​अगर प्यार तेरे से पाया ना होता ॥


ना फिरती मैं तेरे, लिए मारि मारि,

अगर तुने खुद ही, रुलाया ना होता,

​अगर प्यार तेरे से पाया ना होता ॥


तो मै भी निराशा में, आशा ना रखती,

किसी के लिये गर तु, आया ना होता,

​अगर प्यार तेरे से पाया ना होता ॥


ये बेदर्द दुनिया, मुझे कुछ तो कहती,

अगर तुने दिल से, बुलाया ना होता,

​अगर प्यार तेरे से पाया ना होता ॥

BhaktiBharat Lyrics


​अगर प्यार तेरे से पाया ना होता,

तुझे श्याम अपना बनाया ना होता ॥

कभी राम बनके, कभी श्याम बनके (Kabhi Ram Banake Kabhi Shyam Banake)

कभी राम बनके कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥

फरवरी में कब है स्कंद षष्ठी?

हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीने शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को स्कंद षष्ठी का व्रत रखा जाता है। इसे कुमार षष्ठी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन भगवान कार्तिकेय की पूजा और व्रत कथा का पाठ करने से मन को शांति मिलती है।

तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे बलिहार(Teri Mand Mand Mushakniya Pe Balihar)

तेरी मंद-मंद मुस्कनिया पे,
बलिहार संवारे जू ।

प्रभु मेरे मन को बना दे शिवाला (Prabhu Mere Mann Ko Banado Shivalay)

प्रभु मेरे मन को बना दे शिवाला,
तेरे नाम की मैं जपूं रोज माला ।

यह भी जाने