नवीनतम लेख

अगर प्यार तेरे से पाया ना होता (Agar Pyar Tere Se Paya Na Hota)

​अगर प्यार तेरे से पाया ना होता,

तुझे श्याम अपना बनाया ना होता ॥


ना होती तमन्ना हि, तेरे मिलन की,

अगर मेरे मन को तु, भाया ना होता,

​अगर प्यार तेरे से पाया ना होता ॥


लबो पे तेरा ये, तरना ना होता,

अगर तीर दिल से, चलाया ना होता,

​अगर प्यार तेरे से पाया ना होता ॥


ना फिरती मैं तेरे, लिए मारि मारि,

अगर तुने खुद ही, रुलाया ना होता,

​अगर प्यार तेरे से पाया ना होता ॥


तो मै भी निराशा में, आशा ना रखती,

किसी के लिये गर तु, आया ना होता,

​अगर प्यार तेरे से पाया ना होता ॥


ये बेदर्द दुनिया, मुझे कुछ तो कहती,

अगर तुने दिल से, बुलाया ना होता,

​अगर प्यार तेरे से पाया ना होता ॥

BhaktiBharat Lyrics


​अगर प्यार तेरे से पाया ना होता,

तुझे श्याम अपना बनाया ना होता ॥

वीर बलि हनुमान, ये हैं राम भक्त हनुमान (Veer Bali Hanuman Ye Hai Ram Bhakt Hanuman)

वीर बलि हनुमान,
ये हैं राम भक्त हनुमान,

बोल बम बम प्यारे बोल बम बम (Bol Bam Bam Pyare Bol Bam Bam)

बम बम बम बम बम बम बम बम,
जिंदगी में कुछ भी रहेगा नही गम,

उत्पन्ना एकादशी पर तुलसी मंजरी का उपाय

इस वर्ष में मंगलवार, 26 नवंबर को उत्पन्ना एकादशी का पर्व मनाया जा रहा है। यह पर्व हर वर्ष मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है।

भोले ऐसी भांग पिला दे, जो तन मन में रम जाए (Bhole Aisi Bhang Pila De Jo Tan Man Me Ram Jaye)

शिव समान दाता नहीं,
है ये देवों के है देव,

यह भी जाने