नवीनतम लेख

बड़े बलशाली है, बाबा बजरंग बली(Bade Balshali Hai Baba Bajrangbali)

जड़ से पहाड़ों को,

डाले उखाड़,

थर्राते त्रिभुवन,

जब मारे दहाड़,

बड़े बलशाली है,

बाबा बजरंग बली,

इनकी महिमा निराली है,

बाबा बजरंगी बली ॥


भूत प्रेत कांपे,

नाम सुनते महावीर का जब,

दम दानवो के निकलते,

याद आती है रणधीर की जब,

लाल ही तन लाल बदन,

लाली भी निराली है,

बाबा बजरंग बली,

इनकी महिमा निराली है,

बाबा बजरंगी बली ॥


दे मुद्रिका माँ सिया को,

शोक मोह सारा उनका निबारा,

फल खाये उपवन उजाड़ा,

दुष्ट अक्षय पटक करके मारा,

लंका जला अंजनी लला,

पूँछ जल में बुझा ली है,

बाबा बजरंग बली,

इनकी महिमा निराली है,

बाबा बजरंगी बली ॥


संजीवनी संग पूरा,

द्रोणागिरी उठाकर के लाये,

लंका से ला बैध जी को,

प्राण भ्रात लखन के बचाये,

सियाराम मन में देख लो,

छाती चीर डाली है,

बाबा बजरंग बली,

इनकी महिमा निराली है,

बाबा बजरंगी बली ॥


राम सब काम करते,

सब जियें राम के ही सहारे,

पर आपने तो है हनुमत,

काम सब राम के भी सवारे,

खाली कोई लौटा नहीं,

गर का सवाली है,

बाबा बजरंग बली,

इनकी महिमा निराली है,

बाबा बजरंगी बली ॥


भक्त वत्सल दीनानाथ हनुमत,

दीन बंधू दया चाहता है,

चरणों का चेला ‘मयंक’ है,

कृपा भिक्षा सदा मांगता है,

सरकार के दरबार से,

कोई जाता ना खाली है,

बाबा बजरंग बली,

इनकी महिमा निराली है,

बाबा बजरंगी बली ॥


जड़ से पहाड़ों को,

डाले उखाड़,

थर्राते त्रिभुवन,

जब मारे दहाड़,

बड़े बलशाली है,

बाबा बजरंग बली,

इनकी महिमा निराली है,

बाबा बजरंगी बली ॥


म्हारी हुंडी स्वीकारो महाराज रे सांवरा गिरधारी (Mari Hundi Swikaro Maharaj Re)

म्हारी हुंडी स्वीकारो महाराज रे,
सांवरा गिरधारी,

शंभू नाथ मेरे दीनानाथ: शिव भजन (Sambhu Nath Mere Dinanath)

शंभू नाथ मेरे दीनानाथ मेरे भोले नाथ मेरे आ जाओ,
भक्त तेरे पर विपदा भारी आके कष्ट मिटा जाओ,

पूरब से जब सूरज निकले (Purab Se Jab Suraj Nikle)

पूरब से जब सूरज निकले,
सिंदूरी घन छाए,

Gauri Ke Nanda Gajanand Gauri Ke Nanda Lyrics (गौरी के नंदा गजानन, गौरी के नन्दा)

गजानंद आनंद करो,
दो सुख सम्पति में शीश,

यह भी जाने