नवीनतम लेख

बैल दी सवारी कर आया हो (Bail Di Swari Kar Aaya Ho)

बैल दी सवारी कर आया हो

मेरा भोला भंडारी,

भोला भंडारी मेरा,

शम्भू जटाधारी,

बैल दी सवारी कर आया हो

मेरा भोला भंडारी,


उचियाँ कैलाशा शिव भोले वसदा,

भगता दे जेह्डा कष्ट जो हरदा,

शंकर शंकट हरी हो,

मेरा भोला भंडारी,


बैल दी सवारी कर आया हो

मेरा भोला भंडारी


भगता दा भोला सदा रखवाला,

दुष्टा दे लई बन्दा बाला,

थूढू बाबा जटा ओह खिलारी हो,

मेरा भोला भंडारी,


बैल दी सवारी कर आया हो

मेरा भोला भंडारी


गले विच सरपा दी माला न्यारी,

मृगशाला भी लगदी प्यारी,

कैसा रूप बनाया हो,

मेरा भोला भंडारी,


बैल दी सवारी कर आया हो

मेरा भोला भंडारी

बैल दी सवारी कर आया हो

मेरा भोला भंडारी


शरण में हम तुम्हारे आ पड़े है (Sharan Mein Hum Tumhare Aa Pade Hai)

शरण में हम तुम्हारे आ पड़े है,
ओ भोले तेरे द्वारे आ पड़े है,

हनुमान ने कर दिया काम, चुटकी बजाई करके (Hanuman Ne Kar Diya Kaam Chutki Bajay Karke)

सारे हार गए जोर लगाई करके,
हनुमान ने कर दिया काम,

अब किसी महफिल में जाने (Ab Kisi Mehfil Me )

अब किसी महफिल में जाने,
की हमें फुर्सत नहीं,

बता मेरे यार सुदामा रै (Bata Mere Yaar Sudama Re)

बता मेरे यार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया ।

यह भी जाने