नवीनतम लेख

बैल दी सवारी कर आया हो (Bail Di Swari Kar Aaya Ho)

बैल दी सवारी कर आया हो

मेरा भोला भंडारी,

भोला भंडारी मेरा,

शम्भू जटाधारी,

बैल दी सवारी कर आया हो

मेरा भोला भंडारी,


उचियाँ कैलाशा शिव भोले वसदा,

भगता दे जेह्डा कष्ट जो हरदा,

शंकर शंकट हरी हो,

मेरा भोला भंडारी,


बैल दी सवारी कर आया हो

मेरा भोला भंडारी


भगता दा भोला सदा रखवाला,

दुष्टा दे लई बन्दा बाला,

थूढू बाबा जटा ओह खिलारी हो,

मेरा भोला भंडारी,


बैल दी सवारी कर आया हो

मेरा भोला भंडारी


गले विच सरपा दी माला न्यारी,

मृगशाला भी लगदी प्यारी,

कैसा रूप बनाया हो,

मेरा भोला भंडारी,


बैल दी सवारी कर आया हो

मेरा भोला भंडारी

बैल दी सवारी कर आया हो

मेरा भोला भंडारी


शेरावाली माँ, आए तेरे नवराते (Sherawali Ma Aaye Tere Navraate)

शेरावाली माँ,
आए तेरे नवराते,

डोल ग्यारस 2024: भगवान श्रीकृष्ण की जलवा पूजन से जुड़ा है ये त्योहार, जानें इस दिन का महत्व और पूजा विधि

यह पर्व भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को भगवान श्री कृष्ण की पूजा और उत्सव के लिए मनाया जाता है।

तेरे कितने है मुझपे एहसान, हर घडी़ मैं जपूँ तेरा नाम (Tere Kitne Hai Mujhpe Ehsan Har Ghadi Main Japun Tera Naam)

तेरे कितने है मुझपे एहसान,
हर घडी़ मैं जपूँ तेरा नाम,

गाइये गणपति जगवंदन (Gaiye Ganpati Jagvandan)

गाइये गणपति जगवंदन ।
शंकर सुवन भवानी के नंदन ॥

यह भी जाने