नवीनतम लेख

राम भजन - श्री रामजी पधारे (Ram Bhajan - Shri Ramji Padhare)

जय सिया राम

हे ! हे !...

रामजी पधारे, श्री रामजी पधारे

रामजी पधारे, श्री रामजी पधारे

हे ! देखो अवध नगरीय में रामजी पधारे

हे ! देखो सुन्दर नगरीय में रामजी पधारे

हाँ ! देखो अयोध्या नगरीय में रामजी पधारे


नाचो गाओ सब मंगल गावो

जय श्री राम का नारा लगावो

हाँ देखो, हाँ देखो, हाँ देखो

मोहनी मूरतिया, रामजी पधारे


राम जी के संग में विराजें सीता मई

सीता राम संग में लक्ष्मण भाई

सेवा में सेवामे हनुमन गोसाईं

रामजी पधारे, श्री रामजी पधारे


ब्रह्म जी ने वेद गाये

नारदजी की वीणा बोले

डमा के डम-डम, डमा के डम-डम

शिवजी का डमरू बाजे

हाँ बाजे, हाँ बाजे, श्याम की मुरलिया

रामजी पधारे, श्री रामजी पधारे


रामजी पधारे, श्री रामजी पधारे

रामजी, मेरे रामजी

रामजी पधारे, श्री रामजी पधारे


देखो अयोध्या नगरीय में रामजी पधारे

देखो अवध नगरीय में रामजी पधारे

देखो सुन्दर नगरीय में रामजी पधारे

देखो अयोध्या नगरीय में रामजी पधारे


जय सिया राम !

कार्तिक स्नान करने से होते हैं ये फायदे

हिंदू धर्म में समय की गति के साथ-साथ आध्यात्मिक महत्व भी बदलता है। ऐसे ही हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीने का अपना एक विशेष महत्व और उद्देश्य होता है।

धुला लो पाँव राघव जी, अगर जो पार जाना है (Dhul Lo Paanv Raghav Ji Agar Jo Paar Jana Hai)

धुला लो पाँव राघव जी,
अगर जो पार जाना है,

बाबा मुझे ये तो बता कोई इतना भी देता है क्या (Baba Mujhe Ye To Bata Koi Itna Bhi Deta Hai Kya)

बाबा मुझे ये तो बता,
कोई इतना भी देता है क्या,

फाग खेलन बरसाने आये हैं, नटवर नंद किशोर (Faag Khelan Barasane Aaye Hain Natwar Nand Kishore)

फाग खेलन बरसाने आये हैं,
नटवर नंद किशोर ।