नवीनतम लेख

आईं महादेवी अवतार, भवानी मोरे अंगना में (Aayi Mahadevi Avtar, Bhawani More Angna Main)

आयी महादेवी अवतार,

भवानी मोरे अंगना में ॥

रहे निमंत्रण डार,

खेरे की खेड़ापति,

मोरे अंगना जाओ पधार ॥


लकी द्वार अर्जी करे,

महादेवी अवतार,

खेरे की खेड़ापति,

मोरे अंगना जाओ पधार ॥


आयी महादेवी अवतार,

भवानी मोरे अंगना में,

मोरे अंगना में तोरी मढिया में,

छाईं खुशियां अपरम्पार,

भवानी तोरी मढिया में,

आईं महादेवी अवतार,

भवानी मोरे अंगना में ॥


एक तरफ तू माता विराजे,

दूजे राम जानकी संग विराजे,

दो हमें अभय वरदान,

भवानी तोरी मढिया में,

छाईं खुशियां अपरम्पार,

भवानी तोरी मढिया में,

आईं महादेवी अवतार,

भवानी मोरे अंगना में ॥


पहरे वाली द्वार तुम्हारे,

बजरंगी करते जयकारे,

गाये लकी तेरे गुणगान,

भवानी तोरी मढिया में,

छाईं खुशियां अपरम्पार,

भवानी तोरी मढिया में,

आईं महादेवी अवतार,

भवानी मोरे अंगना में ॥


नवराते में बोए जवारे,

काली नाचे द्वार तुम्हारे,

करें भगत हैं जय जयकार,

भवानी तोरी मढिया में,

छाईं खुशियां अपरम्पार,

भवानी तोरी मढिया में,

आईं महादेवी अवतार,

भवानी मोरे अंगना में ॥


माता मेरी विनती सुनले,

हम भगतों के कष्टों को हरले,

सदा करूँ तेरा गुणगान,

भवानी तोरी मढिया में,

छाईं खुशियां अपरम्पार,

भवानी तोरी मढिया में,

आईं महादेवी अवतार,

भवानी मोरे अंगना में ॥


आईं महादेवी अवतार,

भवानी मोरे अंगना में,

मोरे अंगना में तोरी मढिया में,

छाईं खुशियां अपरम्पार,

भवानी तोरी मढिया में,

आईं महादेवी अवतार,

भवानी मोरे अंगना में ॥

खाटू वाला खुद खाटू से, तेरे लिए आएगा(Khatu Wala Khud Khatu Se Tere Liye Aayega)

खाटू वाला खुद खाटू से,
तेरे लिए आएगा,

दुनिया मे देव हजारो हैं बजरंग बली का क्या कहना (Duniya Me Dev Hazaro Hai Bajrangbali Ka Kya Kahna)

दुनिया मे देव हजारो हैं, बजरंग बली का क्या कहना
इनकी शक्ति का क्या कहना, इनकी भक्ति का क्या कहना

कामधेनु गाय की पूजा कैसे करें?

कामधेनु एक दिव्य गाय है, जिसे सभी इच्छाओं को पूर्ण करने वाली माना जाता है। समुद्र मंथन के दौरान निकले चौदह रत्नों में से एक, कामधेनु को देवताओं और दानवों दोनों ने ही पाने की इच्छा रखी थी।

बिना राम रघुनंदन के, कोई नहीं है अपना रे (Bina Ram Raghunandan Ke Koi Nahi Hai Apna Re)

बिना राम रघुनंदन के,
कोई नहीं है अपना रे,

यह भी जाने