नवीनतम लेख

बजरंगी सरकार, द्वार तेरे आए (Bajrangi Sarkar, Dwar Tere Aaye)

बजरंगी सरकार,

द्वार तेरे आए,

द्वार तेरे आए,

दरश तेरा पाए,

विनती करो स्वीकार,

द्वार तेरे आए,

बजरँगी सरकार,

द्वार तेरे आए ॥


बाला तेरी महिमा का,

नहीं कोई पार,

पूजा तेरी करता है,

सब संसार,

भक्तो का करते बेड़ा पार,

द्वार तेरे आए,

बजरँगी सरकार,

द्वार तेरे आए ॥


पापों का संहार करे,

भक्तो का उद्धार,

जो गाता है महिमा तेरी,

उसका तू रखवाल,

करते है विनती हजार,

द्वार तेरे आए,

बजरँगी सरकार,

द्वार तेरे आए ॥


पल में सुनते बाला अपने,

भक्तो की पुकार,

भूत प्रेत से पीछा छुटे,

आए जो भी द्वार,

‘हलचल’ करता तेरी जय जयकार,

द्वार तेरे आए,

बजरँगी सरकार,

द्वार तेरे आए ॥


बजरंगी सरकार,

द्वार तेरे आए,

द्वार तेरे आए,

दरश तेरा पाए,

विनती करो स्वीकार,

द्वार तेरे आए,

बजरँगी सरकार,

द्वार तेरे आए ॥

वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे (Vaishnav Jan To Tene Kahiye Je)

वैष्णव जन तो तेने कहिये,
जे पीड परायी जाणे रे ।

गजानंद वन्दन करते है (Gajanand Vandan Karte Hain)

गजानंद वंदन करते है ॥
आज सभा में स्वागत है,

गोदावरी देवी की पूजा कैसे करें?

गोदावरी नदी को दक्षिण भारत की गंगा माना जाता है। गोदावरी को पवित्र नदी माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इसके जल में स्नान करने से पाप धुल जाते हैं और मन शुद्ध होता है।

कभी भूलू ना.. मेरे राधा रमण (Kabhi Bhoolun Na Radha Raman Mere)

कभी भूलू ना कभी भूलू ना
कभी भूलू ना याद तुम्हारी

यह भी जाने