नवीनतम लेख

बालाजी के चरणों में ये काम कर दिया (Balaji Ke Charno Mein Ye Kaam Kar Diya)

बालाजी के चरणों में ये काम कर दिया,

एक दिल था वो भी इनके नाम कर दिया ॥


कबसे थी तलाश मुझे इनके प्यार की,

आज घडी मिट गई है इंतज़ार की,

इनका नाम लेना सुबह शाम कर दिया,

मैंने इनका नाम लेना सुबह शाम कर दिया,

एक दिल था वो भी इनके नाम कर दिया ॥


तुम मेरे रहो ये मेरी आरज़ू रहे,

पूजता तुम्हे ही रहूं जुस्तुजू रहे,

मन को मैंने अपना गुलाम कर दिया,

एक दिल था वो भी इनके नाम कर दिया ॥


मेरे मुस्कुराने की वजह तुम तो हो,

मेरे दिल के हर आईने में तुम तो हो,

अब तो इस जुबां पे राम राम कर दिया,

मैंने अब तो इस जुबां पे राम राम कर दिया,

एक दिल था वो भी इनके नाम कर दिया ॥

उंचिया पहाड़ा वाली माँ, हो अम्बे रानी (Uchiya Pahadawali Maa O Ambe Rani)

उंचिया पहाड़ा वाली माँ,
हो अम्बे रानी,

राम को देख कर के जनक नंदिनी (Ram Ko Dekh Ke Janak Nandini)

राम को देख कर के जनक नंदिनी,
बाग में वो खड़ी की खड़ी रह गयी।

शनिवार को किन मंत्रों का जाप करें?

शनिवार शनिदेव की पूजा-अर्चना के लिए सबसे महत्वपूर्ण माना गया है। शनिदेव को न्याय के देवता और कर्मफल दाता के रूप में जाना जाता है।

बांके बिहारी तेरे नैना कजरारे, नजर ना लग जाए (Banke Bihari Tere Naina Kajrare Nazar Na Lag Jaye)

बांके बिहारी तेरे नैना कजरारे,
नजर ना लग जाए,

यह भी जाने