नवीनतम लेख

बना दे बिगड़ी बात, मेरे खाटू वाले श्याम (Bana De Bidagi Baat Mere Khatu Wale Shyam)

बना दे बिगड़ी बात,

मेरे खाटू वाले श्याम,

तेरे सिवा मेरा कोई नहीं है,

मेरे लखदातार,

बना दे बिगडी बात,

मेरे खाटू वाले श्याम ॥


तुम ही ना सुनोगे,

तो मेरी कौन सुनेगा,

मेरे कष्टों को बाबा,

अब कौन हारेगा,

तुम्ही पर है विश्वास,

मेरे खाटू वाले श्याम,

तेरे सिवा मेरा कोई नहीं है,

मेरे लखदातार,

बना दे बिगडी बात,

मेरे खाटू वाले श्याम ॥


मुझ पर विपदा बाबा,

ऐसी आन पड़ी है,

भव सागर के बीच में,

मेरी नाव खड़ी है,

अब कर दो इसको पार,

मेरे खाटू वाले श्याम,

तेरे सिवा मेरा कोई नहीं है,

मेरे लखदातार,

बना दे बिगडी बात,

मेरे खाटू वाले श्याम ॥


तेरी चौखट से बाबा,

कहीं और ना जाऊं,

जब तक रहेगी सांस,

मैं तेरे दर्शन पाऊं,

‘मोहित’ का कर उद्धार,

मेरे खाटू वाले श्याम,

तेरे सिवा मेरा कोई नहीं है,

मेरे लखदातार,

बना दे बिगडी बात,

मेरे खाटू वाले श्याम ॥


बना दे बिगड़ी बात,

मेरे खाटू वाले श्याम,

तेरे सिवा मेरा कोई नहीं है,

मेरे लखदातार,

बना दे बिगडी बात,

मेरे खाटू वाले श्याम ॥

पौष पूर्णिमा 2025

सनातन धर्म में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा- अर्चना करने का विधान है। इस दिन से प्रयागराज में कल्पवास शुरू किया जाता है, इस दिन व्रत, स्नान दान करने से मां लक्ष्मी और विष्णु जी बेहद प्रसन्न होते हैं।

प्रदोष व्रत के नियम

शनि प्रदोष का दिन भगवान भोलेनाथ के साथ शनिदेव की पूजा-आराधना के लिए शुभ माना जाता है। इस दिन शनिदेव और शिवजी की पूजा करने से जीवन के समस्त दुखों से छुटकारा मिलता है और शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या और महादशा समेत अन्य परेशानियां भी दूर होती है।

नित नयो लागे साँवरो (Nit Nayo Lage Sanvaro)

नित नयो लागे साँवरो,
इकि लेवा नज़र उतार,

प्रदोष व्रत चालीसा

हर माह के शुक्ल और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है, जो भगवान शिव की पूजा को समर्पित होता है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार प्रदोष व्रत कन्याओं के लिए बेहद खास होता है, इस दिन भोलेनाथ की उपासना करने और व्रत रखने से मनचाहा वर पाने की कामना पूरी होती हैं।

यह भी जाने