नवीनतम लेख

बंसी वाले के चरणों में, सर हो मेरा (Bansi Wale Ke Charno Me, Sar Ho Mera)

बंसी वाले के चरणों में, सर हो मेरा,

फिर ना पूछो, कि उस वक्त क्या बात है ।

उनके द्वारे पे डाला है जब से डेरा,

फिर ना पूछो कि कैसी मुलाकात है ॥


यह ना चाहूँ की, मुझ को खुदाई मिले,

यह ना चाहु, मुझे बादशाही मिले ।

ख़ाक दर की मिले ये मुकद्दर मेरा,

इससे बढ़कर बताओ क्या सौगात है ॥


बंसी वाले के चरणों में, सर हो मेरा,

फिर ना पूछो, कि उस वक्त क्या बात है ।

उनके द्वारे पे डाला है जब से डेरा,

फिर ना पूछो कि कैसी मुलाकात है ॥


हो गुलामी अगर आले दरबार की,

ये खुदाई भी है बादशाही भी है ।

दासी दर की भिखारिन बने जिस वक्त,

इससे बढकर बताओ की क्या बात है ॥


बंसी वाले के चरणों में, सर हो मेरा,

फिर ना पूछो, कि उस वक्त क्या बात है ।

उनके द्वारे पे डाला है जब से डेरा,

फिर ना पूछो कि कैसी मुलाकात है ॥


गोविन्द मेरो है गोपाल मेरो है ।

श्री बांके बिहारी नंदलाल मेरो है ॥


बंसी वाले के चरणों में, सर हो मेरा,

फिर ना पूछो, कि उस वक्त क्या बात है ।

उनके द्वारे पे डाला है जब से डेरा,

फिर ना पूछो कि कैसी मुलाकात है ॥

शिव के 108 नामों के जाप

26 फरवरी को इस बार महाशिवरात्रि का पर्व है। ये दिन भगवान शिव को समर्पित होता है। पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक शिवरात्रि के दिन माता पार्वती और भगवान शिव का विवाह हुआ है।

षटतिला एकादशी पूजा विधि

हर साल माघ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को षटतिला एकादशी व्रत रखा जाता है। इस साल ये व्रत 25 जनवरी, 2025 को रखा जाएगा । इस दिन सृष्टि के पालनकर्ता भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा की जाती है।

प्रभु श्रीराम की पूजा कैसे करें?

प्रभु श्रीराम हिंदू धर्म के आदर्श पुरुष और भगवान विष्णु के अवतार माने जाते हैं। उन्हें रामचन्द्र, रघुकुलनायक, और मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में भी पूजा जाता है।

फागुन की रुत फिर से आई, खाटू नगरी चालो (Fagun Ki Rut Phir Se Aayi Khatu Nagri Chalo)

फागुन की रुत फिर से आई,
खाटू नगरी चालो,

यह भी जाने