नवीनतम लेख

भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे (Bhajan Shyam Sundar Ka Jo Karte Rahoge)

भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,

तो संसार सागर तरते रहोगे ।

भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,

तो संसार सागर तरते रहोगे ।


किरपा नाथ बेशक मिलेंगे किसी दिन,

जो सतसंग से पथ से गुजरते रहोगे,

तो संसार सागर तरते रहोगे ।


भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,

तो संसार सागर तरते रहोगे ।


ना होगा कभी कष्ट मन को तुम्हारें,

जो अपनी बड़ाई से डरते रहोगे,

तो संसार सागर तरते रहोगे ।


भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,

तो संसार सागर तरते रहोगे ।


चडो गे हिरदये में सभी के सदा तुम,

जो अभिमान गिर से उतर ते रहोगे,

तो संसार सागर तरते रहोगे ।


भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,

तो संसार सागर तरते रहोगे ।


छलक ही पड़ेगा दया सिन्दू काबिल,

जो दगी बिंदु से रोज भरते रहोगे,

तो संसार सागर तरते रहोगे ।


भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,

तो संसार सागर तरते रहोगे ।


भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,

तो संसार सागर तरते रहोगे ।

भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,

तो संसार सागर तरते रहोगे ।

गणेश चतुर्थी व्रत कथा

गणेश चतुर्थी को गणपति जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस दिन संपूर्ण विधि-विधान के साथ घर में एक दिन, दो दिन, तीन दिन या फिर 9 दिनों के लिए गणेश जी की स्थापना की जाती है।

हे बांके बिहारी गिरधारी हो प्यार तुम्हारे चरणों में (Hey Banke Bihari Girdhari Ho Pyar Tumhare Charno Mein)

हे बांके बिहारी गिरधारी,
हो प्यार तुम्हारे चरणों में,

रामदूत महावीर हनुमान, स्वीकारो (Ramdoot Mahavir Hanuman Sweekaro)

प्रनवउँ पवनकुमार,
खल बन पावक ग्यान घन,

मौनी अमावस्या पर सपने में पितरों को देखना शुभ या अशुभ?

माघ मास की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है जो पितरों के मोक्ष के लिए विशेष रूप से शुभ माना जाता है। इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करके दान करने का महत्व है जिससे पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है और उनके कष्टों को दूर किया जा सकता है।

यह भी जाने