नवीनतम लेख

भक्तो के घर कभी आओ माँ (Bhakton Ke Ghar Kabhi Aao Ma)

भक्तो के घर कभी आओ माँ,

आओ माँ आओ माँ आओ माँ,

भक्तो के घर कभी आओ माँ,

परिवार तुम्हारा है,

हमें तेरा ही सहारा है,

आओं माँ आओं माँ आओं माँ,

भक्तो के घर कभी आओ माँ ॥


तेरे चरणों में बिछ जाएंगे,

पलकों पर तुमको बिठाएंगे,

हम तेरे भजन मीठे मीठे,

गा गाकर तुझे सुनाएगे,

आओं माँ आओं माँ आओं माँ,

भक्तो के घर कभी आओ माँ ॥


तू इस जग की महारानी है,

माँ तुझसे प्रीत पुरानी है,

इस दिल में है ढेरों बातें,

माँ आज तुम्हे बतलानी है,

आओं माँ आओं माँ आओं माँ,

भक्तो के घर कभी आओ माँ ॥


ये घर मंदिर बन जाएगा,

माँ एक बार तेरे आने से,

रोशन होगा जीवन मेरा,

माँ तेरी ज्योत जलाने से,

आओं माँ आओं माँ आओं माँ,

भक्तो के घर कभी आओ माँ ॥


कहने को ये घर मेरा है,

पर इस पे हक़ माँ तेरा है,

दो दिन के किरायेदार है हम,

‘सोनू’ यहाँ रेन बसेरा है,

आओं माँ आओं माँ आओं माँ,

भक्तो के घर कभी आओ माँ ॥


आओ माँ आओ माँ आओ माँ,

भक्तो के घर कभी आओं माँ,

परिवार तुम्हारा है,

हमें तेरा ही सहारा है,

आओं माँ आओं माँ आओं माँ,

भक्तो के घर कभी आओ माँ ॥

प्रदोष व्रत के नियम

शनि प्रदोष का दिन भगवान भोलेनाथ के साथ शनिदेव की पूजा-आराधना के लिए शुभ माना जाता है। इस दिन शनिदेव और शिवजी की पूजा करने से जीवन के समस्त दुखों से छुटकारा मिलता है और शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या और महादशा समेत अन्य परेशानियां भी दूर होती है।

चरणों में रखना (Charno Mein Rakhna)

चरणों में रखना,
मैया जी मुझे चरणों में रखना,

स्कंद षष्ठी पर क्या भोग लगाएं

स्कंद षष्ठी का पर्व भगवान शिव के बड़े पुत्र, भगवान कार्तिकेय को समर्पित है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन विधिवत पूजा करने से व्यक्ति को मनोवांछित फल की प्राप्ति हो सकती है।

गणेश जी के नाम से भक्तो का, कल्याण होता है (Ganesh Ji Ke Naam Se Bhakto Ka Kalyan Hota Hai)

गणेश जी के नाम से भक्तो का,
कल्याण हमेशा होता है,

यह भी जाने