नवीनतम लेख

भक्तो के घर कभी आओ माँ (Bhakton Ke Ghar Kabhi Aao Ma)

भक्तो के घर कभी आओ माँ,

आओ माँ आओ माँ आओ माँ,

भक्तो के घर कभी आओ माँ,

परिवार तुम्हारा है,

हमें तेरा ही सहारा है,

आओं माँ आओं माँ आओं माँ,

भक्तो के घर कभी आओ माँ ॥


तेरे चरणों में बिछ जाएंगे,

पलकों पर तुमको बिठाएंगे,

हम तेरे भजन मीठे मीठे,

गा गाकर तुझे सुनाएगे,

आओं माँ आओं माँ आओं माँ,

भक्तो के घर कभी आओ माँ ॥


तू इस जग की महारानी है,

माँ तुझसे प्रीत पुरानी है,

इस दिल में है ढेरों बातें,

माँ आज तुम्हे बतलानी है,

आओं माँ आओं माँ आओं माँ,

भक्तो के घर कभी आओ माँ ॥


ये घर मंदिर बन जाएगा,

माँ एक बार तेरे आने से,

रोशन होगा जीवन मेरा,

माँ तेरी ज्योत जलाने से,

आओं माँ आओं माँ आओं माँ,

भक्तो के घर कभी आओ माँ ॥


कहने को ये घर मेरा है,

पर इस पे हक़ माँ तेरा है,

दो दिन के किरायेदार है हम,

‘सोनू’ यहाँ रेन बसेरा है,

आओं माँ आओं माँ आओं माँ,

भक्तो के घर कभी आओ माँ ॥


आओ माँ आओ माँ आओ माँ,

भक्तो के घर कभी आओं माँ,

परिवार तुम्हारा है,

हमें तेरा ही सहारा है,

आओं माँ आओं माँ आओं माँ,

भक्तो के घर कभी आओ माँ ॥

क्षिप्रा के तट बैठे है, मेरे भोले भंडारी (Shipra Ke Tat Baithe Hai Mere Bhole Bhandari)

क्षिप्रा के तट बैठे है,
मेरे भोले भंडारी,

मैं परदेशी हूं, पहली बार आया हूं (Main Pardesi Hoon Pehli Baar Aaya Hoon)

हो मैं परदेशी हूं, पहली बार आया हूं।
मैं परदेशी हूं, पहली बार आया हूं।

शिव कैलाशो के वासी (Shiv Kailasho Ke Vasi)

शिव कैलाशो के वासी, धौली धारों के राजा,

करवा चौथ पूजा विधि (Karva Chauth Pooja Vidhi )

यह व्रत अति प्राचीन है। इसका प्रचलन महाभारत से भी पूर्व का है। यह व्रत सौभाग्यवती महिलाओं के लिए उत्तम माना गया है।

यह भी जाने