नवीनतम लेख

भोला भाला तू अंजनी का लाला (Bhola Bhala Tu Anjani Ka Lala)

भोला भाला तू अंजनी का लाला,

है बजरंग बाला,

बड़ा तेरा नाम है,

कि तेरे हृदय में बसे सियाराम है,

मतवाला है संकट टाला,

भक्तों का रखवाला,

पावन तेरा धाम है,

कि तेरे हृदय में बसे सियाराम है ॥


पवनपुत्र सब तुझको है कहते,

सूरज का भक्षण हारा,

शनिदेव को तुमने हराया,

वज्र इंद्र ने था मारा,

है गदाधारी है गदाधारी,

तू बलकारी,

सारे जग से न्यारा,

है दुख भजन,

है केसरीनंदन,

काटे सभी बंधन,

यही तेरा काम है,

कि तेरे हृदय में बसे सियाराम है ॥


तुमने सिया और राम मिलाए,

फूंकी रावण की लंका,

अक्षय और अहिरावन को मारा,

युद्ध का बजाया डंका,

सुरषा जैसी सुरषा जैसी,

डायन मारी,

मार तुम्हारी भारी,

है निराला,

तू जग का उजाला,

राम की माला

रटे सुबह शाम है,

कि तेरे हृदय में बसे सियाराम है ॥


भोला भाला तू अंजनी का लाला,

है बजरंग बाला,

बड़ा तेरा नाम है,

कि तेरे हृदय में बसे सियाराम है,

मतवाला है संकट टाला,

भक्तों का रखवाला,

पावन तेरा धाम है,

कि तेरे हृदय में बसे सियाराम है ॥

माँगा है मैने मैया से, वरदान एक ही(Manga Hai Maine Maiya Se Vardaan Ek Hi)

माँगा है मैने मैया से,
वरदान एक ही,

मैं शिव का हूँ शिव मेरे है: भजन (Main Shiv Ka Hu Shiv Mere Hai)

मैं शिव का हूँ शिव मेरे है,
मैं और क्या मांगू शंकर से,

मेहंदीपुर सालासर, धाम दोनों अमर: भजन (Mehandipur Salasar Dham Dono Amar)

मेहंदीपुर सालासर,
धाम दोनों अमर,

रमा एकादशी व्रत कथा (Rama Ekadashi Vrat Katha)

एक समय महाराज युधिष्ठिर ने कहा- “हे जनार्दन मुझपर कृपा करके बताइये कि कार्तिक कृष्ण पक्ष में कौन सी एकादशी होती है? भगवान् श्रीकृष्ण ने कहा “हे राजन् ! कार्तिक मास के कृष्णपक्ष में जो परम कल्याणमयी एकादशी होती है वह 'रमा' के नाम से जानी जाती है।

यह भी जाने