नवीनतम लेख

भोले बाबा की निकली बारात है (Bhole Baba Ki Nikli Baraat Hai)

भोले बाबा का ये दर,

भक्तों का बन गया है घर,

बाबा की महिमा न्यारी,

है तू सबका हितकारी,

देखो लोग हजारों रोज,

यहां पर आते हैं,

अपने प्यारे महाकाल,

का दर्शन पाते हैं ॥


उज्जैन में बाबा जी ने,

डेरा लगाया है,

बाबा के भक्तों ने यहां,

मेला लगाया है,

उज्जैन की महिमा न्यारी,

गाती यह दुनिया सारी,

माँ शिप्रा में नहाके,

सब दर्शन करने आते,

जयकारा बम बम,

भोले नाथ लगाते हैं,

अपने प्यारे महाकाल,

का दर्शन पाते हैं ॥


बाबा के दर पे जिसने,

अर्जी लगाई है,

भक्तों की बाबा ने सदा,

बिगड़ी बनाई है,

बाबा सबकी इच्छाएं,

पल भर में पूरी करते,

सुख संपति दे भक्तों को,

भक्तों के दुख हैं हरते,

जो बाबा जी की चरण,

शरण में आते हैं,

अपने प्यारे महाकाल,

का दर्शन पाते हैं ॥


भोले बाबा का ये दर,

भक्तों का बन गया है घर,

बाबा की महिमा न्यारी,

है तू सबका हितकारी,

देखो लोग हजारों रोज,

यहां पर आते हैं,

अपने प्यारे महाकाल,

का दर्शन पाते हैं ॥


पौष में सूर्यदेव की पूजा क्यों होती है

पौष मास हिंदू पंचांग का दसवां महीना है और इसे धार्मिक दृष्टि से अत्यंत शुभ और महत्वपूर्ण माना गया है। यह महीना 13 जनवरी तक रहेगा, जिसके बाद माघ महीने की शुरुआत होगी।

बाहुबली से शिव तांडव स्तोत्रम, कौन-है वो (Shiv Tandav Stotram And Kon Hai Woh From Bahubali)

जटा कटा हसं भ्रमभ्रमन्नि लिम्प निर्झरी,
विलोलवी चिवल्लरी विराजमान मूर्धनि।

तू प्यार का सागर है: भजन (Tu Pyar Ka Sagar Hai)

तू प्यार का सागर है,
तेरी एक बूँद के प्यासे हम ।

जपा कर बैठ कर बन्दे, राम का नाम प्यारा है (Japa Kar Baith Kar Bande Ram Ka Naam Pyara Hai)

जपा कर बैठ कर बन्दे,
राम का नाम प्यारा है,

यह भी जाने