नवीनतम लेख

भोले बाबा की निकली बारात है (Bhole Baba Ki Nikli Baraat Hai)

भोले बाबा का ये दर,

भक्तों का बन गया है घर,

बाबा की महिमा न्यारी,

है तू सबका हितकारी,

देखो लोग हजारों रोज,

यहां पर आते हैं,

अपने प्यारे महाकाल,

का दर्शन पाते हैं ॥


उज्जैन में बाबा जी ने,

डेरा लगाया है,

बाबा के भक्तों ने यहां,

मेला लगाया है,

उज्जैन की महिमा न्यारी,

गाती यह दुनिया सारी,

माँ शिप्रा में नहाके,

सब दर्शन करने आते,

जयकारा बम बम,

भोले नाथ लगाते हैं,

अपने प्यारे महाकाल,

का दर्शन पाते हैं ॥


बाबा के दर पे जिसने,

अर्जी लगाई है,

भक्तों की बाबा ने सदा,

बिगड़ी बनाई है,

बाबा सबकी इच्छाएं,

पल भर में पूरी करते,

सुख संपति दे भक्तों को,

भक्तों के दुख हैं हरते,

जो बाबा जी की चरण,

शरण में आते हैं,

अपने प्यारे महाकाल,

का दर्शन पाते हैं ॥


भोले बाबा का ये दर,

भक्तों का बन गया है घर,

बाबा की महिमा न्यारी,

है तू सबका हितकारी,

देखो लोग हजारों रोज,

यहां पर आते हैं,

अपने प्यारे महाकाल,

का दर्शन पाते हैं ॥


तुम बिन मोरी कौन खबर ले गोवर्धन गिरधारी(Tum Bin Mori Kaun Khabar Le Govardhan Girdhari)

तुम बिन मोरी कौन खबर ले,
गोवर्धन गिरधारी,

सूरज चंदा तारे उसके - भजन (Suraj Chanda Taare Uske)

सूरज चंदा तारे उसके,
धरती आसमान,

गजानन करदो बेड़ा पार(Gajanan Kardo Beda Paar)

गजानन करदो बेड़ा पार,
आज हम तुम्हे मनाते हैं,

माखन खा गयो माखनचोर(Makhan Kha Gayo Makhan Chor)

नटखट नटखट नंदकिशोर,
माखन खा गयो माखनचोर,

यह भी जाने