नवीनतम लेख

भोले बाबा तेरे दरबार में जो आते हैं (Bhole Baba Tere Darbar Mein Jo Aate Hai)

भोले बाबा तेरे दरबार में जो आते है ॥


दोहा 

 तेरा ही नाम सुनकर बाबा,

आया हूँ दूर से,

झोली मेरी को भर दो बाबा,

अपने ही नूर से ॥


जहाँ जिक्र भोलेनाथ होता है,

मेरा बाबा उनके करीब होता है,

तेरी चौखट से मांगने वाला,

कौन कहता है गरीब होता है ॥


भोले बाबा तेरे दरबार में जो आते है,

झोलियां भरते है खाली नहीं वो जाते है,

झोलियां भरते है खाली नहीं वो जाते है ॥


हम तो चले आए है,

दिल में बड़े अरमान लिए,

छोड़ेंगे दर ना तेरा,

दिल में अपने ठान लिए,

तेरे दरबार में,,,

तेरे दरबार में जो आके सर झुकाते है,

झोलियां भरते है खाली नहीं वो जाते है,

झोलियां भरते है खाली नहीं वो जाते है ॥


तेरे चरणों में बाबा,

थोड़ी जगह मिल जाए,

मेरे पतझड़ सी जिंदगी में,

फूल खिल जाए,

तेरी महिमा का गीत,,,

तेरी महिमा का गीत भक्त सारे गाते है,

झोलियां भरते है खाली नहीं वो जाते है,

झोलियां भरते है खाली नहीं वो जाते है ॥


तू ही निर्बल का बल,

और बेबस का साथ है तू,

सारी दुनिया के,

नाथों का नाथ है तू,

तेरे चरणों की धूल,,,

तेरे चरणों की धूल जो भी सर लगाते है,

झोलियां भरते है खाली नहीं वो जाते है,

झोलियां भरते है खाली नहीं वो जाते है ॥


भोले बाबा तेरे दरबार में जो आते हैं,

झोलियां भरते है खाली नहीं वो जाते है,

झोलियां भरते है खाली नहीं वो जाते है ॥

हे हंसवाहिनी ज्ञान दायिनी (He Hans Vahini Gyan Dayini)

हे हंसवाहिनी ज्ञान दायिनी
अम्ब विमल मति दे

मैं हर दिन हर पल हर लम्हा, माँ ज्वाला के गुण गाता हूँ (Main Har Din Har Pal Har Lamha Maa Jwala Ke Gun Gata Hu)

मैं हर दिन हर पल हर लम्हा,
माँ ज्वाला के गुण गाता हूँ,

सोचा नहीं जो ख्वाब में, उतना हमें मिला: भजन (Socha Nahi Jo Khwab Me Utna Hame Mila)

सोचा नहीं जो ख्वाब में,
उतना हमें मिला,

जैसे तुम सीता के राम (Jaise Tum Sita Ke Ram)

जैसे तुम सीता के राम
जैसे लक्ष्मण के सम्मान

यह भी जाने