नवीनतम लेख

भोले भाले डमरू वाले - भजन (Bhole Bhale Damaru Wale)

भोले भाले डमरू वाले,

नंदी के असवार,

शरण तेरी आ गया,

तेरी शरण में आ गया,

तेरी शरण में आ गया,

भोले भाले डमरू वालें,

नंदी के असवार,

शरण तेरी आ गया ॥


जटाजूट में गंग तेरे,

गल सोहे मुंडन माला,

डम डम डमरू बाज रहा,

हाथ त्रिशूल लिए भाला,

कैलाशी काशी के वासी,

जग के पालन हार,

शरण तेरी आ गया,

भोले भाले डमरू वालें,

नंदी के असवार,

शरण तेरी आ गया ॥


आक धतूरा भोग लगे,पीते भर भर भंग प्याला,

भस्मी रमाए बैठे है,

लिपटा है गल में काला,

कर में बिच्छू चंद्र भाल पर,

करता है उजियार,

शरण तेरी आ गया,

भोले भाले डमरू वालें,

नंदी के असवार,

शरण तेरी आ गया ॥


बाघम्बर को धार लिया,

योगेश्वर है मतवाला,

गिरिजा मैया संग सोहे,

पुत्र तेरा है दूंडाला,

सुर नर देव मुनिवर किन्नर,

करते है जयकार,

शरण तेरी आ गया,

भोले भाले डमरू वालें,

नंदी के असवार,

शरण तेरी आ गया ॥


भक्त तेरा दर पे आया,

भोले बाबा त्रिपुरारी,

सबकी नैया पार करो,

द्वार खड़े है नर नारी,

ज्ञान भक्ति के देने वाले,

भर देओ भंडार,

शरण तेरी आ गया,

भोले भाले डमरू वालें,

नंदी के असवार,

शरण तेरी आ गया ॥


भोले भाले डमरू वाले,

नंदी के असवार,

शरण तेरी आ गया,

तेरी शरण में आ गया,

तेरी शरण में आ गया,

भोले भाले डमरू वालें,

नंदी के असवार,

शरण तेरी आ गया ॥


सवारी महाकाल की आई(Sawari Mahakal Ki Aayi)

आओ प्यारे भक्तों,
भोले बाबा को मनाएं हम,

मेरे सोये भाग जगा भी दो(Mere Soye Bhag Jga Bhi Do Shiv Damaru Wale)

मेरे सोये भाग जगा भी दो,
शिव डमरू वाले,

बिन पानी के नाव (Bin Pani Ke Naav)

बिन पानी के नाव खे रही है,
माँ नसीब से ज्यादा दे रही है ॥

सोम प्रदोष व्रत पर कैसे करें शिव की पूजा

माघ का महीना हिंदू धर्म में बेहद पवित्र माना जाता है, और इस महीने में आने वाला प्रदोष व्रत और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है। प्रदोष व्रत हर महीने के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है।

यह भी जाने