नवीनतम लेख

भोले भंडारी सबके ही भंडार भरे - भजन (Bhole Bhandari Sabke Hi Bhandar Bhare)

शिव है दयालु, शिव है दाता

शिव पालक है इस श्रिष्टि के


भोले भंडारी, ओ

भोले भंडारी सबके ही भंडार भरे

भोले भंडारी सबके ही भंडार भरे

जो पूजे उनको, उनका वो उद्धार करे

जो पूजे उनको, उनका वो उद्धार करे


भोले भंडारी सबके ही भंडार भरे

भोले भंडारी सबके ही भंडार भरे

जो पूजे उनको, उनका वो उद्धार करे

जो पूजे उनको, उनका वो उद्धार करे


जय जय विश्वनाथ शंभु

जय जय नीलकंठ शंभु

जय जय चन्द्र भाल शंभु

जय जय महाकाल शंभु


मायापति की माया का अंत होता ही नहीं

उनके द्वारे किसी बात की कमी नहीं


बस भावना के उनको दो फूल अर्पण कीजिये

देवो के देव से फिर चाहे जो भी लीजिये

कोई तीनों लोक में ऐसा और दाता ना

जिनके शिवालय से तो खाली कोई जाता ना


भक्तो के, हो

सब भक्तो के सपने वो साकार करे

जो पूजे उनको, उनका वो उद्धार करे

जो पूजे उनको, उनका वो उद्धार करे


भोले भंडारी सबके ही भंडार भरे

भोले भंडारी सबके ही भंडार भरे

जो पूजे उनको, उनका वो उद्धार करे

जो पूजे उनको, उनका वो उद्धार करे


जय जय विश्वनाथ शंभु

जय जय नीलकंठ शंभु

जय जय चन्द्र भाल शंभु

जय जय महाकाल शंभु


शिव चरणों में अपने ये सर झुका के देखिये

काया पलट देंगे शिव, आज़माके देखिये


महादेव डमरू वाले की लीला ही महान है

बड़े बड़े महा दानी लेने आते दान है

भस्मीरमाए बैठे जो है कैलाश में

वो ही छुपे भक्तो के मन के विश्वास में


ना जाने, हो

ना जाने वो कब किसपे उपकार करे

जो पूजे उनको, उनका वो उद्धार करे

जो पूजे उनको, उनका वो उद्धार करे


भोले भंडारी, ओ

भोले भंडारी सबके ही भंडार भरे

जो पूजे उनको, उनका वो उद्धार करे

जो पूजे उनको, उनका वो उद्धार करे

पौष माह में क्या करें और क्या नहीं

हिंदू पंचांग के अनुसार पौष माह साल का 10 वां, महीना होता है जो मार्गशीर्ष पूर्णिमा के बाद शुरू होता है। वैदिक पंचाग के अनुसार इस साल पौष माह 16 दिसंबर से प्रारंभ हो चुकी है।

मासिक शिवरात्रि की शुभ कथा

मासिक शिवरात्रि का व्रत हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को रखा जाता है। यह भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने का श्रेष्ठ अवसर माना गया है।

100 साल बाद सूर्यग्रहण और शनि का अशुभ संयोग

29 मार्च 2025 का दिन खगोलीय दृष्टि से बेहद खास और दुर्लभ रहने वाला है। लगभग 100 वर्षों बाद ऐसा संयोग बन रहा है, जब सूर्यग्रहण और शनि गोचर एक ही दिन हो रहे हैं।

मोहे होरी में कर गयो तंग ये रसिया माने ना मेरी(Mohe Hori Mein Kar Giyo Tang Ye Rashiyan Mane Na Meri)

मोहे होरी में कर गयो तंग ये रसिया माने ना मेरी,
माने ना मेरी माने ना मेरी,

यह भी जाने