नवीनतम लेख

भोले तेरी लीला अनोखी (Bhole Teri Leela Anokhi)

भोले तेरी लीला अनोखी,

शंकर तेरी लीला अनोखी,

है गजब का गोला,

शिव बम बम बम बम भोला,

शिव बम बम बम बम भोला ॥


डम डम डम डम डमरू बाजे,

डम डम डम डम डमरू बाजे,

काले नाग तेरे सिर पर नाचे,

काले नाग तेरे सिर पर नाचे,

तन पे भस्म लगाने वाले,

लिये हाथ में झोला,

शिव बम बम बम बम भोला,

शिव बम बम बम बम भोला ॥


शिव की जटा सावन की घटा है,

शिव की जटा सावन की घटा है,

ललाट ऊपर चंद्र छटा है,

भोले ललाट ऊपर चंद्र छटा है,

गंगा सिर पे झिरमिर बहती,

लीऐ भांग का गोला,

शिव बम बम बम बम भोला,

शिव बम बम बम बम भोला ॥


कैलाश ऊपर रहने वाले,

कैलाश ऊपर रहने वाले,

भक्तों के दुःख हरने वाले,

भक्तों के दुःख हरने वाले,

कामदेव को भस्म किया,

और तीसरा नेत्र खोला,

शिव बम बम बम बम भोला,

शिव बम बम बम बम भोला ॥


दया करो दीनों के दाता,

दया करो दीनों के दाता,

तुम हो पिता तुम्ही हो माता,

तुम हो पिता तुम्ही हो माता,

हमने तो अब पहन लिया है,

भोले तेरे नाम का चोला,

शिव बम बम बम बम भोला,

शिव बम बम बम बम भोला ॥


भोले तेरी लीला अनोखी,

शंकर तेरी लीला अनोखी,

है गजब का गोला,

शिव बम बम बम बम भोला,

शिव बम बम बम बम भोला ॥

धनु संक्रांति के दिन के विशेष उपाय

हिंदू धर्म में संक्रांति तिथि का काफी महत्व है। वैदिक पंचांग के अनुसार प्रत्येक महीने सूर्य की राशि परिवर्तन पर संक्रांति मनाई जाती है। इस बार मार्गशीर्ष माह में 15 दिसंबर को धनु संक्रांति पड़ रही है।

गृह शांति पूजा विधि

हिंदू धर्म में एक परिवार के लिए उसका घर एक मंदिर की तरह होता है। ऐसे में वो नहीं चाहेगा, कि घर में किसी तरह की दिक्कत आए। इसी कारण से लोग घर के लिए गृह शांति पूजा करवाते हैं।

बैठी हो माँ सामने, कर सोलह श्रृंगार (Baithi Ho Maa Samne Kar Solah Shringar)

बैठी हो माँ सामने,
कर सोलह श्रृंगार,

हनुमानजी कभी मेरे घर भी पधारो (Hanuman Ji Kabhi Mere Ghar Bhi Padharo)

हनुमानजी कभी मेरे घर भी पधारो,
बुद्धि विवेक की बारिश करके,

यह भी जाने