नवीनतम लेख

भोलेनाथ की शादी है हम सारे जाऐंगे (Bholenath Ki Shadi Hai Hum Sare Jayege)

भोलेनाथ की शादी है हम सारे जाऐंगे,

भोलेनाथ की शादी में नाचेंगे गाएंगे,

आज भोलेनाथ की शादी है ,

मेरे नाथ की शादी है ॥


नाचे गाऐ खुशी मनाऐ, जिन को आया न्योता,

मामा के संग चला भांजा, गा गा के संग पोता,

त्यारी कर ली है,

सज धज कर जाऐंगे,

भोलेनाथ की शादी है हम सारे जाऐंगे ॥


नारद शारद भुत प्रेत भी, बन आऐ बाराती,

शुक्र शनिशर राहु केतु, नाच रहे संग साथी,

दर पारवती जा के,

ड दंग मचाएंगे,

भोलेनाथ की शादी है हम सारे जाऐंगे ॥


दुल्हा है या कोई जोगी, सब को हुई हैरानी,

जोगी रूप में शिव शंभु को, नमन करे कल्याणी,

शिव शक्ति मिलन होगा,

खुशी देव मनाएंगे,

भोलेनाथ की शादी है हम सारे जाऐंगे ॥

कर प्रणाम तेरे चरणों में - प्रार्थना (Kar Pranam Tere Charno Me: Morning Prarthana)

कर प्रणाम तेरे चरणों में लगता हूं अब तेरे काज ।
पालन करने को आज्ञा तब मैं नियुक्त होता हूं आज ॥

श्री नृसिंह द्वादशनाम स्तोत्रम्

नरसिंह द्वादशी के दिन भगवान विष्णु के सिंह अवतार की पूजा की जाती है। पौराणिक कथा और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी तिथि पर भगवान विष्णु ने भक्त प्रहलाद की रक्षा करने के लिए नरसिंह रूप में अवतार लेकर हिरण्यकश्यप का वध किया था।

मंगल की सेवा सुन मेरी देवाMangal Ki Sewa Sun Meri Deva)

मंगल की सेवा सुन मेरी देवा,
हाथ जोड तेरे द्वार खडे ।

हमारे हैं श्री गुरुदेव, हमें किस बात की चिंता (Hamare Hain Shri Gurudev Humen Kis Bat Ki Chinta)

हमारे हैं श्री गुरुदेव,
हमें किस बात की चिंता,

यह भी जाने