नवीनतम लेख

चंदा सिर पर है जिनके शिव (Chanda Sir Par Hai Jinke Shiv)

चंदा सिर पर है जिनके,

कानो में कुण्डल चमके,

सर्पो की माल गले में,

गंगा है जटा में जिनके,

ऐसे तो भोला शंकर है,

शंकर को वंदन है,

ऐसे तो भोला शंकर है,

शंकर को वंदन है ॥


मेरे भोले भंडारी की,

नंदी पे सवारी,

नंदी की सवारी,

लागे हमको प्यारी,

भस्मी रमी है तन पे,

हाथों में डमरू जिनके,

बाघम्बर छाल कमर पे,

त्रिशूल है हाथ में जिनके,

ऐसे तो भोला शंकर है,

शंकर को वंदन है,

ऐसे तो भोला शंकर है,

शंकर को वंदन है ॥


जब जब ये आँखे खोले,

तो धरती अम्बर डोले,

देव तो क्या ब्रम्हांड भी,

जय शिव शंकर बोले,

मुखड़े पर तेज है दमके,

एक नेत्र ललाट पे जिनके,

रुद्राक्ष भुजंग पे धारे,

तिहुँ लोक है चर्चे जिनके,

ऐसे तो भोला शंकर है,

शंकर को वंदन है,

ऐसे तो भोला शंकर है,

शंकर को वंदन है ॥


गौरा शंकर की जोड़ी,

कितनी सुन्दर लागे,

इनके दर्शन से,

भाग्य हमारे जागे,

गुण गाता जग ये जिनके,

हम भी दीवाने उनके,

जो भोले भाले मन के,

हृदय में प्रेम जिनके,

ऐसे तो भोला शंकर है,

शंकर को वंदन है,

ऐसे तो भोला शंकर है,

शंकर को वंदन है ॥


चंदा सिर पर है जिनके,

कानो में कुण्डल चमके,

सर्पो की माल गले में,

गंगा है जटा में जिनके,

ऐसे तो भोला शंकर है,

शंकर को वंदन है,

ऐसे तो भोला शंकर है,

शंकर को वंदन है ॥

जो भजे हरि को सदा (Jo Bhaje Hari Ko Sada)

जो भजे हरि को सदा,
जो भजे हरि को सदा,

षटतिला एकादशी व्रत कथा

सनातन धर्म में एकादशी तिथि भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है। पंचांग के अनुसार, माघ महीने की एकादशी तिथि को ही षटतिला एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु के संग मां लक्ष्मी की पूजा-व्रत करने से का विधान है।

हे महाबली हनुमान, प्रभु तेरी महिमा निराली है (Hey Mahabali Hanuman Prabhu Teri Mahima Nirali Hai)

हे महाबली हनुमान,
प्रभु तेरी महिमा निराली है,

काल भैरव की कथा

हिंदू पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को काल भैरव जयंती मनाई जाती है। इस दिन तंत्र-मंत्र के देवता काल भैरव की पूजा की जाती है, जो भगवान शिव के रौद्र रूप हैं।

यह भी जाने