नवीनतम लेख

चंदा सिर पर है जिनके शिव (Chanda Sir Par Hai Jinke Shiv)

चंदा सिर पर है जिनके,

कानो में कुण्डल चमके,

सर्पो की माल गले में,

गंगा है जटा में जिनके,

ऐसे तो भोला शंकर है,

शंकर को वंदन है,

ऐसे तो भोला शंकर है,

शंकर को वंदन है ॥


मेरे भोले भंडारी की,

नंदी पे सवारी,

नंदी की सवारी,

लागे हमको प्यारी,

भस्मी रमी है तन पे,

हाथों में डमरू जिनके,

बाघम्बर छाल कमर पे,

त्रिशूल है हाथ में जिनके,

ऐसे तो भोला शंकर है,

शंकर को वंदन है,

ऐसे तो भोला शंकर है,

शंकर को वंदन है ॥


जब जब ये आँखे खोले,

तो धरती अम्बर डोले,

देव तो क्या ब्रम्हांड भी,

जय शिव शंकर बोले,

मुखड़े पर तेज है दमके,

एक नेत्र ललाट पे जिनके,

रुद्राक्ष भुजंग पे धारे,

तिहुँ लोक है चर्चे जिनके,

ऐसे तो भोला शंकर है,

शंकर को वंदन है,

ऐसे तो भोला शंकर है,

शंकर को वंदन है ॥


गौरा शंकर की जोड़ी,

कितनी सुन्दर लागे,

इनके दर्शन से,

भाग्य हमारे जागे,

गुण गाता जग ये जिनके,

हम भी दीवाने उनके,

जो भोले भाले मन के,

हृदय में प्रेम जिनके,

ऐसे तो भोला शंकर है,

शंकर को वंदन है,

ऐसे तो भोला शंकर है,

शंकर को वंदन है ॥


चंदा सिर पर है जिनके,

कानो में कुण्डल चमके,

सर्पो की माल गले में,

गंगा है जटा में जिनके,

ऐसे तो भोला शंकर है,

शंकर को वंदन है,

ऐसे तो भोला शंकर है,

शंकर को वंदन है ॥

होली पर मां लक्ष्मी की पूजा विधि

होली का हर पल जीवन के लिए एक संदेश लेकर आता है। इस दिन मां लक्ष्मी की विशेष पूजा करने से धन संबंधी परेशानियां दूर होती हैं और जीवन में कभी भी आर्थिक तंगी नहीं आती है। इस साल होली 14 मार्च को मनाई जा रही है। 14 मार्च को शुक्रवार है। शुक्रवार को देवी लक्ष्मी का दिन माना जाता है। इस दिन वैभव लक्ष्मी व्रत भी रखा जाता है।

इतनी शक्ति हमें देना दाता(Itni Shakti Hamein Dena Data Prayer)

इतनी शक्ति हमें देना दाता,
मनका विश्वास कमजोर हो ना

फूल भी न माँगती, हार भी न माँगती (Phool Bhi Na Mangti Haar Bhi Na Mangti)

फूल भी न माँगती,
हार भी न माँगती,

मैंने रटना लगाई रे, राधा तेरे नाम की (Maine Ratna Lagai Re Radha Tere Naam Ki)

मैंने रटना लगाई रे,
राधा तेरे नाम की,

यह भी जाने