नवीनतम लेख

डम डम डमरू बजाए मेरा जोगी (Dam Dam Damru Bajaye Mera Jogi)

डम डम डमरू बजाए मेरा जोगी,

जाने कैसी माया रचाए मेरा जोगी,

डम डम डमरू बजाये मेरा जोगी ॥


ध्यान में ये बैठा रखे सबकी खबर है,

भक्तो पे रखता ये अपनी नज़र है,

भक्तो पे जान लुटाए मेरा जोगी,

भक्तो पे जान लुटाए मेरा जोगी,

डम डम डमरू बजाये मेरा जोगी ॥


मेवा नहीं मांगे पकवान नहीं मांगे,

महल अटारी आलिशान नहीं मांगे,

भक्ति से खुश हो जाए मेरा जोगी,

भक्ति से खुश हो जाए मेरा जोगी,

डम डम डमरू बजाये मेरा जोगी ॥


शिव से है मिलना तो जानले ये रस्ता,

भोले भाले भक्तो के दिल में ये बसता,

भक्तो का दिल ना दुखाए मेरा जोगी,

भक्तो का दिल ना दुखाए मेरा जोगी,

डम डम डमरू बजाये मेरा जोगी ॥


इसके इशारे पे जग सारा डोले,

ॐ की ध्वनि सारा ब्रम्हांड बोले,

‘उर्मिल’ लीला दिखलाए मेरा जोगी,

‘उर्मिल’ लीला दिखलाए मेरा जोगी,

डम डम डमरू बजाये मेरा जोगी ॥


डम डम डमरू बजाए मेरा जोगी,

जाने कैसी माया रचाए मेरा जोगी,

डम डम डमरू बजाये मेरा जोगी ॥

मौनी अमावस्या के उपाय

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, माघ का महीना 11वां होता है। इस माह में पड़ने वाले व्रत का विशेष महत्व होता है। इनमें मौनी अमावस्या भी शामिल है। माघ माघ की अमावस्या को मौनी अमावस्या भी कहा जाता है।

गजानन आ जाओ एक बार (Gajanan Aa Jao Ek Baar )

गजानन आ जाओ एक बार,
सभा में तुम्हें बुलाते है ॥

क्या वो करेगा लेके चढ़ावा (Kya Wo Karega Leke Chadawa)

क्या वो करेगा लेके चढ़ावा,
सब कुछ त्याग के बैठा कहीं,

मेरी फरियाद सुन भोले(Meri Fariyad Sun Bhole)

मेरी फरियाद सुन भोले,
तेरे दर आया दीवाना,

यह भी जाने