नवीनतम लेख

दर्शन कर लो रे भक्तो, मेहंदीपुर धाम का (Darshan Kar Lo Re Bhakto Mehandipur Dham Ka)

दर्शन कर लो रे भक्तो,

मेहंदीपुर धाम का,

डंका बाजे है यहाँ पे,

बाबा के नाम का,

दर्शन कर लो रे भक्तों,

मेहंदीपुर धाम का ॥


ये सच्चा दरबार यहाँ पे,

रहते बजरंग बाला,

अंजनी माँ के लाला,

प्रेतराज भैरो संग जी के,

भूतो का ये दीवाना,

जादू करे निराला,

चर्चा है भारी है जग में,

इनके तो काम का,

डंका बाजे है यहाँ पे,

बाबा के नाम का,

दर्शन कर लो रे भक्तों,

मेहंदीपुर धाम का ॥


इस मंदिर में आकर देखो,

मूरत राम सिया की,

मूरत राम सिया की,

बड़े ही मनभावन है भक्तो,

यहाँ पे इनकी झांकी,

सबके मन को भाति,

प्यारा नज़ारा यहाँ तो,

आठों ही याम का,

डंका बाजे है यहाँ पे,

बाबा के नाम का,

दर्शन कर लो रे भक्तों,

मेहंदीपुर धाम का ॥


ये है पंचमुखी हनुमाना,

शक्ति इनकी भारी,

ये शिव के अवतारी,

करके इनको नमन यहाँ पे,

लौटते है नर नारी,

इनकी महिमा न्यारी,

सारा ही खेल ये तो,

प्रभु श्री राम का,

डंका बाजे है यहाँ पे,

बाबा के नाम का,

दर्शन कर लो रे भक्तों,

मेहंदीपुर धाम का ॥


दर्शन कर लो रे भक्तो,

मेहंदीपुर धाम का,

डंका बाजे है यहाँ पे,

बाबा के नाम का,

दर्शन कर लो रे भक्तों,

मेहंदीपुर धाम का ॥

आये है गणेश बप्पा, आज मोरे आंगना (Aaye Hai Ganesh Bappa, Aaj More Angana)

आये है गणेश बप्पा,
आज मोरे आंगना,

कालाष्टमी पर क्या दान करें?

वैदिक पंचांग के अनुसार, हर माह कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी का पर्व मनाया जाता है। इस वर्ष यानी 2024 के नवंबर माह में ये तिथि 22 तारीख को पड़ रही है। इस दिन भगवान शिव के रौद्र रूप काल भैरव देव की विधिपूर्वक पूजा की जाती है, जो तंत्र-मंत्र साधकों के लिए विशेष महत्व रखती है।

राम तुम बड़े दयालु हो (Ram Tum Bade Dayalu Ho)

राम तुम बड़े दयालु हो,
नाथ तुम बड़े दयालु हो,

जिनके हृदय हरि नाम बसे (Jinke Hriday Hari Naam Base)

जिनके हृदय हरि नाम बसे,
तिन और का नाम लिया ना लिया ।

यह भी जाने