नवीनतम लेख

गाइये गणपति सुबहो शाम(Gaiye Ganpati Subaho Shaam)

गाइये गणपति सुबहो शाम,

मंगलमूर्ति मंगलकारी,

पावनकारी तेरो नाम,

गाइये गणपति सुबहों शाम ॥


रिद्धि सिद्धि के तुम ही ज्ञाता,

तुम ही देते विद्या ज्ञान,

भक्तजनों के तुम ही ध्याता,

जग सारा है तेरा धाम,

गाइये गणपति सुबहों शाम ॥


तेरी शरण में जो भी आया,

पाए जग में शीतल छाया,

सारा जग है तेरी माया,

सफल करता तू सब काम,

गाइये गणपति सुबहों शाम ॥


गाइये गणपति सुबहो शाम,

मंगलमूर्ति मंगलकारी,

पावनकारी तेरो नाम,

गाइये गणपति सुबहों शाम ॥

कनक भवन दरवाजे पड़े रहो (Kanak Bhawan Darwaje Pade Raho)

प्रभु श्रीसीतारामजी काटो कठिन कलेश
कनक भवन के द्वार पे परयो दीन राजेश

विजया एकादशी व्रत नियम

विजया एकादशी के दिन व्रती जातकों को कुछ नियमों का पालन करना बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। साथ ही इस दिन क्या करें और क्या करने से बचना चाहिए। इसके बारे में भक्त वत्सल के इस लेख में जानते हैं।

श्यामा तेरे चरणों की, गर धूल जो मिल जाए - भजन (Shyama Tere Charno Ki, Gar Dhool Jo Mil Jaye)

श्यामा तेरे चरणों की,
राधे तेरे चरणों की,

अयोध्यावासी राम (Ayodhya Wasi Ram)

अयोध्यावासी राम
दशरथ नंदन राम

यह भी जाने