नवीनतम लेख

गाइये गणपति सुबहो शाम(Gaiye Ganpati Subaho Shaam)

गाइये गणपति सुबहो शाम,

मंगलमूर्ति मंगलकारी,

पावनकारी तेरो नाम,

गाइये गणपति सुबहों शाम ॥


रिद्धि सिद्धि के तुम ही ज्ञाता,

तुम ही देते विद्या ज्ञान,

भक्तजनों के तुम ही ध्याता,

जग सारा है तेरा धाम,

गाइये गणपति सुबहों शाम ॥


तेरी शरण में जो भी आया,

पाए जग में शीतल छाया,

सारा जग है तेरी माया,

सफल करता तू सब काम,

गाइये गणपति सुबहों शाम ॥


गाइये गणपति सुबहो शाम,

मंगलमूर्ति मंगलकारी,

पावनकारी तेरो नाम,

गाइये गणपति सुबहों शाम ॥

सुनो सुनो हनुमान जी, एक जरुरी काम जी: भजन (Suno Suno Hanuman Ji Ek Jaruri Kaam Ji)

सुनो सुनो हनुमान जी,
एक जरुरी काम जी,

खरमास माह में तुलसी पूजा का महत्व

सनातन धर्म में तुलसी का खास महत्व है। तुलसी को लक्ष्मी का ही रूप माना जाता है। इसलिए, बिना तुलसी के श्रीहरि की पूजा पूरी नहीं मानी जाती। सभी घरों में सुबह-शाम तुलसी पूजा की जाती है।

अखुरथ संकष्टी चतुर्थी स्त्रोत

पौष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को अखुरथ संकष्टी चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है।

हमारे साथ श्री रघुनाथ, तो किस बात की चिंता (Hamare Sath Shri Raghunath Too Kis Baat Ki Chinta)

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो
किस बात की चिंता ।

यह भी जाने