नवीनतम लेख

गौरी नंदन तेरा वंदन, करता है संसार (Gauri Nandan Tera Vandan Karta Hai Sansar)

गौरी नंदन तेरा वंदन,

करता है संसार,

तुझे सब प्रथम मनाते,

प्रेम से तुझे बुलाते,

गौरी नन्दन तेरा वंदन,

करता है संसार ॥


मात पिता से तुमने,

ये वर पाया,

इसलिए सारे जग ने,

प्रथम मनाया,

मंगल काज में पड़ती है,

पहले तेरी दरकार,

तुझे सब प्रथम मनाते,

प्रेम से तुझे बुलाते,

गौरी नन्दन तेरा वंदन,

करता है संसार ॥


एकदन्त दयावन्त,

चारभुजा धारी,

मुस की सवारी तेरी,

लगती है प्यारी,

शुभ और लाभ के,

तुम हो दाता,

रिद्धि सिद्धि के भरतार,

तुझे सब प्रथम मनाते,

प्रेम से तुझे बुलाते,

गौरी नन्दन तेरा वंदन,

करता है संसार ॥


लड्डुवन थाल जो भी,

भोग लगाते,

उन भक्तों से बप्पा,

खुश हो जाते,

‘श्याम’ कहे इसके बदले में,

भर देते भंडार,

तुझे सब प्रथम मनाते,

प्रेम से तुझे बुलाते,

गौरी नन्दन तेरा वंदन,

करता है संसार ॥


गौरी नंदन तेरा वंदन,

करता है संसार,

तुझे सब प्रथम मनाते,

प्रेम से तुझे बुलाते,

गौरी नन्दन तेरा वंदन,

करता है संसार ॥

मैं हूँ शरण में तेरी संसार के रचैया (Main Hun Sharan Me Teri)

मैं हूँ शरण में तेरी,
संसार के रचैया,

ध्यानु की तरह अम्बे, मेरा नाम अमर कर दो (Dhyanu Ki Tarah Ambe Mera Naam Amar Kardo)

ध्यानु की तरह अम्बे,
मेरा नाम अमर कर दो,

शुक्रवार व्रत कथा और महत्व

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सप्ताह के सातों दिनों में से शुक्रवार का दिन माता संतोषी को समर्पित माना जाता है। शुक्रवार के दिन मां संतोषी का व्रत उनकी व्रत कथा के बिना अधूरा माना जाता है।

हर कदम पे तुम्हे होगा आभास सांवरे का (Har Kadam Pe Tumhe Hoga Aabhash Saware Ka)

हर कदम पे तुम्हे होगा,
आभास सांवरे का,

यह भी जाने