नवीनतम लेख

गौरी नंदन तेरा वंदन, करता है संसार (Gauri Nandan Tera Vandan Karta Hai Sansar)

गौरी नंदन तेरा वंदन,

करता है संसार,

तुझे सब प्रथम मनाते,

प्रेम से तुझे बुलाते,

गौरी नन्दन तेरा वंदन,

करता है संसार ॥


मात पिता से तुमने,

ये वर पाया,

इसलिए सारे जग ने,

प्रथम मनाया,

मंगल काज में पड़ती है,

पहले तेरी दरकार,

तुझे सब प्रथम मनाते,

प्रेम से तुझे बुलाते,

गौरी नन्दन तेरा वंदन,

करता है संसार ॥


एकदन्त दयावन्त,

चारभुजा धारी,

मुस की सवारी तेरी,

लगती है प्यारी,

शुभ और लाभ के,

तुम हो दाता,

रिद्धि सिद्धि के भरतार,

तुझे सब प्रथम मनाते,

प्रेम से तुझे बुलाते,

गौरी नन्दन तेरा वंदन,

करता है संसार ॥


लड्डुवन थाल जो भी,

भोग लगाते,

उन भक्तों से बप्पा,

खुश हो जाते,

‘श्याम’ कहे इसके बदले में,

भर देते भंडार,

तुझे सब प्रथम मनाते,

प्रेम से तुझे बुलाते,

गौरी नन्दन तेरा वंदन,

करता है संसार ॥


गौरी नंदन तेरा वंदन,

करता है संसार,

तुझे सब प्रथम मनाते,

प्रेम से तुझे बुलाते,

गौरी नन्दन तेरा वंदन,

करता है संसार ॥

सुन राधिका दुलारी में (Sun Radhika Dulari Main)

सुन राधिका दुलारी में,
हूँ द्वार का भिखारी,

नाम तेरा दुर्गे मैया हो गया(Naam Tera Durge Maiya Ho Gaya)

नाम तेरा दुर्गे मैया हो गया,
दुर्गुणों का नाश करते करते ॥

अप्रैल 2025 में मासिक कार्तिगाई कब है

मासिक कार्तिगाई का हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। इस पर्व पर भगवान कार्तिकेय की पूजा की जाती है। यह कार्तिगाई या कृत्तिका नक्षत्र में पड़ता है।

आश्विन मास कृष्ण पक्ष की इन्दिरा नाम एकादशी की कथा (Aashvin Maas Krshn Paksh Kee Indira Naam Ekaadashee Kee Katha)

महाराज युधिष्ठिर ने भगवान् कृष्ण से पुनः प्रश्न किया कि भगवन् ! अब आप कृपा कर आश्विन कृष्ण एकादशी का माहात्म्य सुनाइये।

यह भी जाने