नवीनतम लेख

है सुखी मेरा परिवार, माँ तेरे कारण (Hai Sukhi Mera Parivaar Maa Tere Karan)

है सुखी मेरा परिवार,

माँ तेरे कारण,

तेरे कारण तेरे कारण,

मैया बस तेरे कारण,

मेरे घर में मौज बहार,

माँ तेरे कारण,

हैं सुखी मेरा परिवार,

माँ तेरे कारण ॥


मैया मेरी ये फुलवारी,

तुम ही इसकी पालनहारी,

मेरा सुखमय है संसार,

माँ तेरे कारण,

हैं सुखी मेरा परिवार,

माँ तेरे कारण ॥


फूल खिले मेरे आँगन में,

पले बड़े तेरे आँचल में,

मेरा भरा हुआ भंडार,

माँ तेरे कारण,

हैं सुखी मेरा परिवार,

माँ तेरे कारण ॥


सौंप दिया माँ तेरे हवाले,

‘उर्मिल’ को माँ तू ही संभाले,

मुझे मिला तेरा दरबार,

माँ तेरे कारण,

हैं सुखी मेरा परिवार,

माँ तेरे कारण ॥


है सुखी मेरा परिवार,

माँ तेरे कारण,

तेरे कारण तेरे कारण,

मैया बस तेरे कारण,

मेरे घर में मौज बहार,

माँ तेरे कारण,

हैं सुखी मेरा परिवार,

माँ तेरे कारण ॥

फाग खेलन बरसाने आये हैं, नटवर नंद किशोर (Faag Khelan Barasane Aaye Hain Natwar Nand Kishore)

फाग खेलन बरसाने आये हैं,
नटवर नंद किशोर ।

खबर मेरी ले लेना, उज्जैन के महाकाल(Khabar Meri Le Lena Ujjain Ke Mahakal)

खबर मेरी ले लेना,
उज्जैन के महाकाल ॥

ये तुम्हारी है कृपा माँ, तेरा दर्शन हो रहा: भजन (Ye Tumhari Hai Kripa Maa Tera Darshan Ho Raha)

ये तुम्हारी है कृपा माँ,
तेरा दर्शन हो रहा,

वीर हनुमाना राम का दीवाना (Veer Hanumana Ram Ka Diwana)

छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना, वीर हनुमाना राम का दीवाना,

यह भी जाने