नवीनतम लेख

है सुखी मेरा परिवार, माँ तेरे कारण (Hai Sukhi Mera Parivaar Maa Tere Karan)

है सुखी मेरा परिवार,

माँ तेरे कारण,

तेरे कारण तेरे कारण,

मैया बस तेरे कारण,

मेरे घर में मौज बहार,

माँ तेरे कारण,

हैं सुखी मेरा परिवार,

माँ तेरे कारण ॥


मैया मेरी ये फुलवारी,

तुम ही इसकी पालनहारी,

मेरा सुखमय है संसार,

माँ तेरे कारण,

हैं सुखी मेरा परिवार,

माँ तेरे कारण ॥


फूल खिले मेरे आँगन में,

पले बड़े तेरे आँचल में,

मेरा भरा हुआ भंडार,

माँ तेरे कारण,

हैं सुखी मेरा परिवार,

माँ तेरे कारण ॥


सौंप दिया माँ तेरे हवाले,

‘उर्मिल’ को माँ तू ही संभाले,

मुझे मिला तेरा दरबार,

माँ तेरे कारण,

हैं सुखी मेरा परिवार,

माँ तेरे कारण ॥


है सुखी मेरा परिवार,

माँ तेरे कारण,

तेरे कारण तेरे कारण,

मैया बस तेरे कारण,

मेरे घर में मौज बहार,

माँ तेरे कारण,

हैं सुखी मेरा परिवार,

माँ तेरे कारण ॥

जग में सुन्दर है दो नाम(Jag Main Sundar Hain Do Naam)

जग में सुन्दर हैं दो नाम,
चाहे कृष्ण कहो या राम ।

म्हारा खाटू वाला श्याम(Mhara Khatu Wala Shyam, Mhara Neele Shyam)

म्हारा खाटू वाला श्याम,
ओ म्हारा लीले वाला श्याम,

सात्विक नियम पढ़ने के नियम क्या हैं

सात्विक मंत्र साधना में शुद्धि, शांति, और उन्नति का विशेष महत्व है। इसका उद्देश्य भौतिक इच्छाओं से मुक्त होकर ईश्वर की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त करना है।

मुकुन्द माधव गोविन्द बोल (Mukund Madhav Govind Bol)

मुकुट सिर मोर का,
मेरे चित चोर का ।

यह भी जाने