नवीनतम लेख

तेरे नाम की धुन लागी (Tere Naam Ki Dhun Lagi)

तेरे नाम की धुन लागी,

मन है तेरा मतवाला,

मैं तान हूँ मुरली की,

तू मोहन मुरली वाला ॥


तू ही मेरा स्वामी हैं,

तू ही है मेरा दाता,

भक्ति मेरा जीवन है,

भक्तो से तेरा नाता,

मैं तेरी शरण में हूँ,

तू हैं मेरा रखवाला,

मैं तान हूँ मुरली की,

तू मोहन मुरली वाला ॥


तुने मुझे भक्ति के,

सागर में डुबोया हैं,

टूटे हुए मोती को,

माला में पिरोया है,

मैं रूप हूँ मीरा का,

तू है मेरा गोपाला,

मैं तान हूँ मुरली की,

तू मोहन मुरली वाला ॥


तेरे नाम की धुन लागी,

मन है तेरा मतवाला,

मैं तान हूँ मुरली की,

तू मोहन मुरली वाला ॥

भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी के उपाय

भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी हिंदू धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण व्रत माना जाता है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से सभी विघ्न समाप्त होते हैं और जीवन में शुभता आती है। धार्मिक मान्यता है कि इस व्रत को विधिपूर्वक करने से व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं।

बम बम भोला, पहना सन्यासी चोला (Bam Bam Bhola Pahna Sanyasi Chola)

बम बम बम बम बम भोला,
पहना सन्यासी चोला,

तेरी सूरत पे जाऊं बलिहार रसिया(Teri Surat Pe Jaun Balihari Rasiya)

तेरी सूरत पे जाऊं बलिहार रसिया
मैं तो नाचूंगी तेरे दरवार रसिया ॥

सकट चौथ पूजा विधि

हिंदू धर्म में सकट चौथ का व्रत अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। यह व्रत भगवान गणेश और सकट माता की पूजा-अर्चना के लिए प्रसिद्ध है। इस दिन महिलाएं अपनी संतान की लंबी आयु, सुख-समृद्धि और उनके जीवन में आने वाले संकटों को दूर करने के लिए निर्जला व्रत रखती हैं।