नवीनतम लेख

हनुमान तुम्हारे सीने में, दुनिया का मालिक रहता है (Hanuman Tumhare Sine Mein Duniya Ka Malik Rehta Hai)

हनुमान तुम्हारे सीने में,
दुनिया का मालिक रहता है ॥

जो कोई नहीं कर पाया है,
वो तुमने करके दिखाया है,
जिसे ढूंढते तीनों लोको में,
वो तेरे दिल में बैठा है,
हनूमान तुम्हारे सीने में,
दुनिया का मालिक रहता है ॥

तेरी भक्ति क्या रंग लाइ है,
रीझे तुझ पर रघुराई है,
प्रभु राम नाम का अमृत जो,
तेरी नस नस में बहता है,
हनूमान तुम्हारे सीने में,
दुनिया का मालिक रहता है ॥

जहाँ राम प्रभु का कीर्तन हो,
वहां हनुमत तेरा दर्शन हो,
जिस घर में मूरत राम की हो,
वहां तेरा पहरा रहता है,
हनूमान तुम्हारे सीने में,
दुनिया का मालिक रहता है ॥

जो कुछ हम तुमसे कहते है,
‘सोनू’ वो राम भी सुनते है,
ये जोड़ी भक्त भगवान की है,
सारे जग में डंका बजता है,
हनूमान तुम्हारे सीने में,
दुनिया का मालिक रहता है ॥

हनुमान तुम्हारे सीने में,
दुनिया का मालिक रहता है ॥

नमामी राधे नमामी कृष्णम(Namami Radhe Namami Krishnam)

हे भक्तवृंदों के प्राण प्यारे,
नमामी राधे नमामी कृष्णम,

हरियाली तीज: शिव-पार्वती से सीखें रिश्ते सहेजना

शिव और पार्वती की प्रेम कहानी एक अनोखी और प्यारी कहानी है, जो हमें रिश्तों के मायने सिखाती है। यह कहानी हमें बताती है कि प्यार और सम्मान से भरे रिश्ते को कैसे बनाए रखा जा सकता है। हरियाली तीज का पर्व शिव और पार्वती के प्रेम की याद दिलाता है।

ऐसी भक्ति महादेव दे दो हमें (Aisi Bhakti Mahadev De Do Hame)

ऐसी भक्ति हे शम्भू दे दो मुझे,
रात दिन मैं भजन तेरे गाता रहूं,

कैसे करें भगवान दत्तात्रेय की पूजा?

भगवान दत्तात्रेय को ब्रह्मा, विष्णु और महेश का ही अंश माना जाता है। माता अनुसूया की कठिन साधना के फलस्वरूप ये तीनों देव ही भगवान दत्तात्रेय के रूप में अवतरित हुए थे।

यह भी जाने