नवीनतम लेख

हनुमान तुम्हारे सीने में, दुनिया का मालिक रहता है (Hanuman Tumhare Sine Mein Duniya Ka Malik Rehta Hai)

हनुमान तुम्हारे सीने में,
दुनिया का मालिक रहता है ॥

जो कोई नहीं कर पाया है,
वो तुमने करके दिखाया है,
जिसे ढूंढते तीनों लोको में,
वो तेरे दिल में बैठा है,
हनूमान तुम्हारे सीने में,
दुनिया का मालिक रहता है ॥

तेरी भक्ति क्या रंग लाइ है,
रीझे तुझ पर रघुराई है,
प्रभु राम नाम का अमृत जो,
तेरी नस नस में बहता है,
हनूमान तुम्हारे सीने में,
दुनिया का मालिक रहता है ॥

जहाँ राम प्रभु का कीर्तन हो,
वहां हनुमत तेरा दर्शन हो,
जिस घर में मूरत राम की हो,
वहां तेरा पहरा रहता है,
हनूमान तुम्हारे सीने में,
दुनिया का मालिक रहता है ॥

जो कुछ हम तुमसे कहते है,
‘सोनू’ वो राम भी सुनते है,
ये जोड़ी भक्त भगवान की है,
सारे जग में डंका बजता है,
हनूमान तुम्हारे सीने में,
दुनिया का मालिक रहता है ॥

हनुमान तुम्हारे सीने में,
दुनिया का मालिक रहता है ॥

मासिक शिवरात्रि राशिफल

साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि के दिन का बहुत महत्व है। इस दिन भगवान शिव और मांं पार्वती की पूजा होती है। इस दिन व्रत भी रखा जाता है। ऐसी मान्यता है कि जो भक्त इस दिन भगवान शिव की उपासना और व्रत करता है उस पर भोलेनाथ जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। साथ ही उन्हें मनचाहा फल प्रदान करते हैं।

विंध्याचल की विंध्यवासिनी, नमन करो स्वीकार माँ (Vindhyachal Ki Vindhyavasini Naman Karo Swikar Maa)

विंध्याचल की विंध्यवासिनी,
नमन करो स्वीकार माँ,

गृह शांति पूजा विधि

हिंदू धर्म में एक परिवार के लिए उसका घर एक मंदिर की तरह होता है। ऐसे में वो नहीं चाहेगा, कि घर में किसी तरह की दिक्कत आए। इसी कारण से लोग घर के लिए गृह शांति पूजा करवाते हैं।

रंग पंचमी की कथा

रंग पंचमी हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखती है और यह पर्व चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन देवी-देवता धरती पर आकर भक्तों के साथ होली खेलते हैं और उनकी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं।

यह भी जाने