नवीनतम लेख

हर ग्यारस खाटू में अमृत जो बरसता है (Har Gyaras Khatu Me Amrit Jo Barasta Hai)

हर ग्यारस खाटू में,

अमृत जो बरसता है,

उस अमृत को पीने,

हर भक्त पहुँचता है,

हर ग्यारस खाटु में,

अमृत जो बरसता है ॥


यहाँ भजनों की गंगा,

अमृत सी बहती है,

सबके दिल की बातें,

बाबा से कहती है,

इन बूंदों को पीकर,

हर भक्त थिरकता है,

उस अमृत को पीने,

हर भक्त पहुँचता है,

हर ग्यारस खाटु में,

अमृत जो बरसता है ॥


भजनों की ये बुँदे,

जब कान में पड़ जाए,

हर प्रेमी बाबा का,

मेरे श्याम से जुड़ जाए,

फिर होश रहे ना उसे,

हँसता है सिसकता है,

उस अमृत को पीने,

हर भक्त पहुँचता है,

हर ग्यारस खाटु में,

अमृत जो बरसता है ॥


ये भजनों की गंगा,

हमें श्याम से मिलवाए,

यहाँ डुबकी लगाने को,

मेरा श्याम चला आए,

अमृत ये भजनों का,

जब जब भी छलकता है,

उस अमृत को पीने,

हर भक्त पहुँचता है,

हर ग्यारस खाटु में,

अमृत जो बरसता है ॥


इस अमृत में प्यारे,

तुम जहर नहीं घोलो,

कहता ‘रोमी’ तोलो,

तुम तोल के फिर बोलो,

इसे पावन रहने दो,

विश्वास भटकता है,

उस अमृत को पीने,

हर भक्त पहुँचता है,

हर ग्यारस खाटु में,

अमृत जो बरसता है ॥


हर ग्यारस खाटू में,

अमृत जो बरसता है,

उस अमृत को पीने,

हर भक्त पहुँचता है,

हर ग्यारस खाटु में,

अमृत जो बरसता है ॥

हम वन के वासी, नगर जगाने आए (Hum Van Ke Vaasi Nagar Jagane Aaye)

हम वन के वासी,
नगर जगाने आए ॥

बजरंग बाण (Bajrang Baan)

निश्चय प्रेम प्रतीति ते,
बिनय करैं सनमान ।

ओ शंकर भोले, जपती मैं तुमको हरदम (O Shankar Bhole Japti Main Tumko Hardam)

ओ शंकर भोले,
जपती मैं तुमको हरदम,

फाल्गुन अमावस्या पर महाकुंभ का लाभ कैसे लें?

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला अपने अंतिम दिनों में है। 144 साल में बने संयोग में स्नान करने के लिए रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगम पहुंच रहे हैं। इस कारण ट्रेन और बसों में भी बड़ी संख्या में भीड़ देखने मिल रही है।

यह भी जाने