नवीनतम लेख

हर ग्यारस खाटू में अमृत जो बरसता है (Har Gyaras Khatu Me Amrit Jo Barasta Hai)

हर ग्यारस खाटू में,

अमृत जो बरसता है,

उस अमृत को पीने,

हर भक्त पहुँचता है,

हर ग्यारस खाटु में,

अमृत जो बरसता है ॥


यहाँ भजनों की गंगा,

अमृत सी बहती है,

सबके दिल की बातें,

बाबा से कहती है,

इन बूंदों को पीकर,

हर भक्त थिरकता है,

उस अमृत को पीने,

हर भक्त पहुँचता है,

हर ग्यारस खाटु में,

अमृत जो बरसता है ॥


भजनों की ये बुँदे,

जब कान में पड़ जाए,

हर प्रेमी बाबा का,

मेरे श्याम से जुड़ जाए,

फिर होश रहे ना उसे,

हँसता है सिसकता है,

उस अमृत को पीने,

हर भक्त पहुँचता है,

हर ग्यारस खाटु में,

अमृत जो बरसता है ॥


ये भजनों की गंगा,

हमें श्याम से मिलवाए,

यहाँ डुबकी लगाने को,

मेरा श्याम चला आए,

अमृत ये भजनों का,

जब जब भी छलकता है,

उस अमृत को पीने,

हर भक्त पहुँचता है,

हर ग्यारस खाटु में,

अमृत जो बरसता है ॥


इस अमृत में प्यारे,

तुम जहर नहीं घोलो,

कहता ‘रोमी’ तोलो,

तुम तोल के फिर बोलो,

इसे पावन रहने दो,

विश्वास भटकता है,

उस अमृत को पीने,

हर भक्त पहुँचता है,

हर ग्यारस खाटु में,

अमृत जो बरसता है ॥


हर ग्यारस खाटू में,

अमृत जो बरसता है,

उस अमृत को पीने,

हर भक्त पहुँचता है,

हर ग्यारस खाटु में,

अमृत जो बरसता है ॥

श्री हनुमान साठिका (Shri Hanuman Sathika)

जय जय जय हनुमान अडंगी ।
महावीर विक्रम बजरंगी ॥

शिव शंकर भोलेनाथ, तेरा डमरू बाजे पर्वत पे (Shiv Shankar Bholenath Tera Damru Baje Parvat Pe)

शिव शंकर भोलेनाथ,
तेरा डमरू बाजे पर्वत पे,

मासिक शिवरात्रि शिव तांडव स्तोत्र

वैदिक ज्योतिष में मासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत को भगवान शिव की कृपा पाने का विशेष अवसर माना गया है। इस दिन भक्त अपने-अपने तरीके से भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते हैं और शिवजी को प्रसन्न करने के लिए व्रत भी रखते हैं।

किया तप इस कदर हुआ शिव पे असर (Kiya Tap Is kadar Hua Shiv Pe Asar)

किया तप इस कदर हुआ शिव पे असर,
तेरा भोले से गोरा विवाह हो गया,

यह भी जाने