नवीनतम लेख

हे बांके बिहारी गिरधारी हो प्यार तुम्हारे चरणों में (Hey Banke Bihari Girdhari Ho Pyar Tumhare Charno Mein)

हे बांके बिहारी गिरधारी,

हो प्यार तुम्हारे चरणों में,

नटवर मधुसुदन बनवारी,

हो प्यार तुम्हारे चरणों में,

हे बाँके बिहारी गिरधारी,

हो प्यार तुम्हारे चरणों में ॥


मैं जग से ऊब चुका मोहन,

सब जग को परख चुका सोहन,

अब शरण तिहारी गिरधारी,

हो प्यार तुम्हारे चरणों में,

हे बाँके बिहारी गिरधारी,

हो प्यार तुम्हारे चरणों में ॥


पापी या जापी नर-नारी,

इन चरणों से जिनकी यारी,

उनके हरि हो तुम भयहारी,

हो प्यार तुम्हारे चरणों में,

हे बाँके बिहारी गिरधारी,

हो प्यार तुम्हारे चरणों में ॥


भाई सुत दार कुटुम्बी जन,

मैं मेरे के सिगरे बंधन,

सब स्वारथ के संसारी,

हो प्यार तुम्हारे चरणों में,

हे बाँके बिहारी गिरधारी,

हो प्यार तुम्हारे चरणों में ॥


नख कुंद कांती कस्तूरी सम,

चर्चित चन्दन अर्पित मम मन,

तेरे चरणों की बलिहारी,

हो प्यार तुम्हारे चरणों में,

हे बाँके बिहारी गिरधारी,

हो प्यार तुम्हारे चरणों में ॥


मैं सुख में रहूं चाहे दुःख में रहूं,

काँटों में रहूं फूलो में रहूं,

वन में घर में जहाँ भी रहूं,

हो प्यार तुम्हारे चरणों में,

हे बाँके बिहारी गिरधारी,

हो प्यार तुम्हारे चरणों में ॥


मन के मंदिर में आओ तुम,

नस नस में श्याम समाओ तुम,

तुम्हरे हैं हम हमरे हो तुम,

हो प्यार तुम्हारे चरणों में,

हे बाँके बिहारी गिरधारी,

हो प्यार तुम्हारे चरणों में ॥


इस जीवन के तुम जीवन हो,

हे श्याम तुम्ही मेरे धन हो,

सुख शांति मूल तप चिंतन हो,

हो प्यार तुम्हारे चरणों में,

हे बाँके बिहारी गिरधारी,

हो प्यार तुम्हारे चरणों में ॥


हे बांके बिहारी गिरधारी,

हो प्यार तुम्हारे चरणों में,

नटवर मधुसुदन बनवारी,

हो प्यार तुम्हारे चरणों में,

हे बाँके बिहारी गिरधारी,

हो प्यार तुम्हारे चरणों में ॥

ललिता जयंती पर होती है राधा रानी की सबसे प्रिय सखी की पूजा, जानिए क्या है पौराणिक महत्व

हिंदू धर्म में भगवान श्री कृष्ण और राधा को प्रेम का प्रतीक माना गया है।

कलावा उतारने के नियम

सनातन धर्म में कलावा बांधने का काफ़ी महत्व है। इसे रक्षा सूत्र के नाम से भी जाना जाता है। दरअसल, हाथ पर कलावा बांधने की शुरुआत माता लक्ष्मी से जुड़ी हुई है।

मेरी ज़िन्दगी सवर जाए (Meri Zindagi Sanwar Jaye)

मेरी ज़िन्दगी सवर जाए,
अगर तुम मिलने आ जाओ,

आज तो गुरुवार है, सदगुरुजी का वार है (Aaj To Guruwar hai, Sadguru Ka War Hai)

आज तो गुरुवार है, सदगुरुजी का वार है।
गुरुभक्ति का पी लो प्याला, पल में बेड़ा पार है ॥

यह भी जाने