नवीनतम लेख

हे महाशक्ति हे माँ अम्बे, तेरा मंदिर बड़ा ही प्यारा है (Hey Mahashakti Hey Maa Ambey Tera Mandir Bada Hi Pyara Hai)

हे महाशक्ति हे माँ अम्बे,

तेरा मंदिर बड़ा ही प्यारा है ॥


सारी दुनिया एक बगिया है,

हम सब बगिया के फुल यहाँ,

इस बगिया की माँ है माली,

हर फुल ही माँ को प्यारा है,

हे महाशक्ति हे मां अम्बे,

तेरा मंदिर बड़ा ही प्यारा है ॥


कोई कष्ट नहीं उसको आता,

जो माँ का सुमिरण करता है,

साया बनकर उस प्राणी को,

माँ देती सदा सहारा है,

हे महाशक्ति हे मां अम्बे,

तेरा मंदिर बड़ा ही प्यारा है ॥


अपने भक्तो से दाती कभी,

पलभर भी दूर नहीं होती,

दौड़ी दौड़ी आती है माँ,

जिसने भी मन से पुकारा है,

हे महाशक्ति हे मां अम्बे,

तेरा मंदिर बड़ा ही प्यारा है ॥


अपने जीवन की डोरी को,

अब सौंप दो ‘शर्मा’ दाती को,

ना जाने कितनो को माँ ने,

भवसागर पार उतारा है,

हे महाशक्ति हे मां अम्बे,

तेरा मंदिर बड़ा ही प्यारा है ॥


हे महाशक्ति हे माँ अम्बे,

तेरा मंदिर बड़ा ही प्यारा है ॥

एक तमन्ना माँ है मेरी(Ek Tamanna Ma Hai Meri)

एक तमन्ना माँ है मेरी,
दिल में बसा लूँ सूरत तेरी,

बच्छ बारस शुभ मूहूर्त, पूजा विधि (Bachh Baras Shubh Muhrat, Puja Vidhi)

बच्छ बारस जिसे गोवत्स द्वादशी भी कहा जाता है। ये पर्व आगामी 28 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा।

बता मेरे भोले बाबा रे, तेरी कैसे महिमा गाऊं (Bata Mere Bhole Baba Re Teri Kaise Mahima Gaun)

बता मेरे भोले बाबा रे,
तेरी कैसे महिमा गाऊं ॥

कभी धूप कभी छाँव (Kabhi Dhoop Kabhi Chhaon)

सुख दुःख दोनों रहते जिस में
जीवन है वो गाओं