नवीनतम लेख

जग में सुन्दर है दो नाम(Jag Main Sundar Hain Do Naam)

जग में सुन्दर हैं दो नाम,

चाहे कृष्ण कहो या राम ।

बोलो राम राम राम,

बोलो श्याम श्याम श्याम ॥


माखन ब्रज में एक चुरावे,

एक बेर भिलनी के खावे ।

प्रेम भाव से भरे अनोखे,

दोनों के हैं काम ॥

बोलो राम राम राम,

बोलो श्याम श्याम श्याम ॥


जग में सुन्दर हैं दो नाम,

चाहे कृष्ण कहो या राम ।

बोलो राम राम राम,

बोलो श्याम श्याम श्याम ॥


एक ह्रदय में प्रेम बढ़ावे,

एक ताप संताप मिटावे ।

दोनों सुख के सागर हैं,

और दोनों पूरण काम ॥

बोलो राम राम राम,

बोलो श्याम श्याम श्याम ॥


जग में सुन्दर हैं दो नाम,

चाहे कृष्ण कहो या राम ।

बोलो राम राम राम,

बोलो श्याम श्याम श्याम ॥


एक कंस पापी को मारे,

एक दुष्ट रावण संहारे ।

दोनों दीन के दुःख हरत हैं,

दोनों बल के धाम ॥

बोलो राम राम राम,

बोलो श्याम श्याम श्याम ॥


जग में सुन्दर हैं दो नाम,

चाहे कृष्ण कहो या राम ।

बोलो राम राम राम,

बोलो श्याम श्याम श्याम ॥


एक राधिका के संग राजे,

एक जानकी संग बिराजे ।

चाहे सीता-राम कहो,

या बोलो राधे-श्याम ॥

बोलो राम राम राम,

बोलो श्याम श्याम श्याम ॥


जग में सुन्दर हैं दो नाम,

चाहे कृष्ण कहो या राम ।

बोलो राम राम राम,

बोलो श्याम श्याम श्याम ॥

मन लेके आया माता रानी के भवन में (Man Leke Aaya Mata Rani Ke Bhawan Mein)

मन लेके आया,
माता रानी के भवन में
बड़ा सुख पाया

बाबा मुझे ये तो बता कोई इतना भी देता है क्या (Baba Mujhe Ye To Bata Koi Itna Bhi Deta Hai Kya)

बाबा मुझे ये तो बता,
कोई इतना भी देता है क्या,

होली पर करें इन देवी देवताओं की पूजा

होली का त्योहार प्रेम, एकता और वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है। यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का भी प्रतीक है और कई आध्यात्मिक कहानियों से जुड़ा हुआ है।

मीन संक्रांति की तिथि और मुहूर्त

मान्यता के अनुसार मीन संक्रांति तब मनाई जाती है जब भगवान सूर्य मीन राशि में प्रवेश करते हैं, और यह फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन होता है।

यह भी जाने