नवीनतम लेख

बिगड़ी मेरी बना जा, ओ शेरोवाली माँ (Bigdi Meri Bana Ja O Sheronwali Maa)

बिगड़ी मेरी बना जा,

ओ शेरोवाली माँ,

शेरोवाली माँ जोतावाली माँ,

पहाडोंवाली माँ झंडेयावाली माँ,

एक बार तू आजा ओ मेहरोवाली माँ,

बिगडी मेरी बना जा,

ओ शेरोवाली माँ ॥


बागों से कलियाँ चुन चुन,

तेरा सुन्दर भवन सजाऊँ,

तारों जड़ी चुनरिया,

जयपुर से मैं तो लाऊँ,

अपनी झलक दिखा जा,

ओ शेरोवाली माँ,

बिगडी मेरी बना जा,

ओ शेरोवाली माँ ॥


पान सुपारी ध्वजा नारियल,

तेरी भेंट चढ़ाऊँ,

हलवा छोले पूरी,

तेरा भोग मैं बनाऊं,

आकर भोग लगा जा,

ओ शेरोवाली माँ,

बिगडी मेरी बना जा,

ओ शेरोवाली माँ ॥


‘चोखानी’ को तुम्हारी,

ममता की प्यास बाकी,

‘टोनी’ को अम्बे रानी,

इतनी सी आस बाकी,

आकर गले लगा जा,

ओ शेरोवाली माँ,

बिगडी मेरी बना जा,

ओ शेरोवाली माँ ॥


बिगड़ी मेरी बना जा,

ओ शेरोवाली माँ,

शेरोवाली माँ जोतावाली माँ,

पहाडोंवाली माँ झंडेयावाली माँ,

एक बार तू आजा ओ मेहरोवाली माँ,

बिगडी मेरी बना जा,

ओ शेरोवाली माँ ॥


सूर्यदेव की पूजा किस विधि से करें?

वेदों में सूर्य को न केवल जगत की आत्मा बल्कि ईश्वर का नेत्र भी माना गया है। जीवन, स्वास्थ्य और शक्ति के देवता के रूप में उनकी पूजा की जाती है।

मेरे बालाजी सरकार मैं तेरा हो जाऊँ (Mere Balaji Sarkar Main Tera Ho Jaun)

शिव शंकर के अवतार,
मेरे बालाजी सरकार,

गोविंद दामोदर स्त्रोत

हर महीने कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर मासिक कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है, जो भगवान श्रीकृष्ण की कृपा प्राप्ति का एक शुभ अवसर है।

था बिन दीनानाथ आंगली कुण पकड़सी जी(Tha Bin Dheenanath Aangli Kun Pakadsi Ji)

था बिन दीनानाथ,
आंगली कुण पकड़सी जी,

यह भी जाने