नवीनतम लेख

जय अम्बे जगदम्बे मां (Jai Ambe Jagdambe Maa)

जब जब पापी पाप बढ़ाए,धर्म पे ग्रहण लगाए।

त्रिसूलधारी पाप मिटाने, इस धरती पर आए॥


होए...

जय अम्बे जगदम्बे मां,

तेरे दम से है दुनिया।

जय अम्बे जगदम्बे मां,

तेरे दम से है दुनिया।

तेरी महिमा कोई न जाने,

तुझे कौन बचा है यहां॥


जय अम्बे जगदम्बे मां,

तेरे दम से है दुनिया।

तेरी महिमा कोई न जाने,

तुझे कौन बचा है यहां॥


दृष्टि दया की जिस पर डाले,

तू उसका उद्धार करे। 


दृष्टि दया की जिस पर डाले,

तू उसका उद्धार करे।


जग कल्याणी भव सागर से,

सबका बेड़ा पार करे।


खाली झोली भरने वाली,

किसको दे दे कब कितना।


तेरी महिमा कोई न जाने,

तुझे कौन बचा है यहां॥


जय अम्बे जगदम्बे मां,

तेरे दम से है दुनिया।


तेरी महिमा कोई न जाने,

तुझे कौन बचा है यहां॥


हे...

अंधेरे में बनके उजाला,

भटके जनों को राह दिखा।


अंधेरे में बनके उजाला,

भटके जनों को राह दिखा।


मैय्या कर संतो की रक्षा,

शैतानों को आज मिटा।


जालिम को ऐसी सजा दे,

रह न जाए कोई निशान।


तेरी महिमा कोई न जाने,

तुझे कौन बचा है यहां॥


जय अम्बे जगदम्बे मां,

तेरे दम से है दुनिया।


तेरी महिमा कोई न जाने,

तुझे कौन बचा है यहां॥


हे...

हे महारानी देवी भवानी,

ज्योति जलाने आया हूं।


ज्योतावाली माता काली,

तुझको मनाने आया हूं॥


हे...

मैहर वैष्णव दुर्गा चंडी,

बस तेरे गुण गाऊंगा।


बरस बरस में इन चरणों में,

श्रद्धा फूल चढ़ाऊंगा॥


हे...

रुक जायेगा दर पे तेरे,

गर तूफान भी आएगा।


मेरे सर पे हाथ है तेरा,

मुझको कौन मिटाएगा॥


गणपति गजवदन वीनायक (Ganpati Gajvadan Vinayak)

गणपति गजवदन विनायक,
थाने प्रथम मनावा जी,

दिया थाली बिच जलता है(Diya Thali Vich Jalta Hai)

दिया थाली बिच जलता है,
ऊपर माँ का भवन बना,

मेरे सोये भाग जगा भी दो(Mere Soye Bhag Jga Bhi Do Shiv Damaru Wale)

मेरे सोये भाग जगा भी दो,
शिव डमरू वाले,

मेरे सतगुरु दीन दयाल(Mere Satguru Den Dayal)

मेरे सतगुरु दीन दयाल,
मैं तेरा नाम जपा करूं,