नवीनतम लेख

जय जगजननी माँ, भवानी मैय्या शारदा हो माँ - भजन (Jai Jag Janani Maa Bhawani Maiya Sharda Ho Maa)

जय जगजननी माँ,

भवानी मैय्या शारदा हो माँ,

अंबे जगदंबे जगदंबिके,

जग की पालनहार,

भवानी मैय्या शारदा हो माँ,

जय जगजननी मां,

भवानी मैय्या शारदा हो माँ ॥


नवदुर्गा माँ मंगलकारी,

सिंहसवारी सब पे भारी,

शक्तिशाली अपार,

भवानी मैय्या,

ऊंची पहाडी पे द्वार,

भवानी मैय्या शारदा हो माँ,

जय जगजननी मां,

भवानी मैय्या शारदा हो माँ ॥


नवदुर्गे माँ नौरूप तेरे,

नौरंगी माँ नौरंग तेरे,

लिला अपरंपार,

ओ मैय्या तेरी,

महिमा अपरंपार,

भवानी मैय्या शारदा हो माँ,

जय जगजननी मां,

भवानी मैय्या शारदा हो माँ ॥


अश्विन चैत्र महिना आवे,

नौरात्री के नौ दिन आवे,

मेला लगे तेरे द्वार,

भवानी मैय्या,

भगत करे जयकार,

भवानी मैय्या शारदा हो माँ,

जय जगजननी मां,

भवानी मैय्या शारदा हो माँ ॥


भगतो की माँ सुनलो अरजीया,

दौडे दौडे आये मैय्या तेरी मढीयाँ,

धन के भरो भंडार,

भवानी मैय्या,

हरलो क्लेश विकार,

भवानी मैय्या शारदा हो माँ,

जय जगजननी मां,

भवानी मैय्या शारदा हो माँ ॥


जय जगजननी माँ,

भवानी मैय्या शारदा हो माँ,

अंबे जगदंबे जगदंबिके,

जग की पालनहार,

भवानी मैय्या शारदा हो माँ,

जय जगजननी मां,

भवानी मैय्या शारदा हो माँ ॥

बिन पानी के नाव (Bin Pani Ke Naav)

बिन पानी के नाव खे रही है,
माँ नसीब से ज्यादा दे रही है ॥

वैदिक मंत्र जाप के लाभ क्या है?

ईश्वर को पाने और उनसे जुड़ने का सबसे सरल और प्रभावी माध्यम मंत्र होता है। हर मंत्र अपने अंदर दिव्य और आध्यात्मिक ऊर्जा समेटे हुए होता है, जो व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाता है।

भोले बाबा की निकली बारात है (Bhole Baba Ki Nikli Baraat Hai)

भोले बाबा का ये दर,
भक्तों का बन गया है घर,

डिम डिम डमरू बजावेला हामार जोगिया(Dim Dim Damroo Bajavela Hamar Jogiya)

डिम डिम डमरू बजावेला हामार जोगिया
हे हमार जोगिया हो हमार जोगिया