नवीनतम लेख

औघड बम बम बम (Oghad Bam Bam Bam)

औघड़ बम बम बम,

औघड बम बम बम,

भांग धतूरा पिए हलाहल,

भांग धतूरा पिए हलाहल,

और लगाए दम,

औघड बम बम बम,

औघड बम बम बम ॥


तीन लोक के नाथ कहाओ,

शिव भोले वरदानी तुम,

लाखो पापी तुमने तारे,

दाता बड़े हो दानी तुम,

दास समझकर हमें तार दो,

दास समझकर हमें तार दो,

भोले कम से कम,

औघड बम बम बम,

औघड बम बम बम ॥


भक्तों के रखवाले तुम हो,

तुमको सदा ही पूजा है,

पालनहारा सिवा तुम्हारे,

और ना जग में दूजा है,

नाम तुम्हारा हम रटते हैं,

नाम तुम्हारा हम रटते हैं,

शिव भोले हर दम,

औघड बम बम बम,

औघड बम बम बम ॥


हम मूरख अज्ञान अधम है,

सत्य मार्ग दिखला दो ना,

दास के हृदय में भोले,

ज्ञान की ज्योति जला दो ना,

आस लगाकर हे शिव शंकर,

आस लगाकर हे शिव शंकर,

शरण में आए हम,

औघड बम बम बम,

औघड बम बम बम ॥


औघड़ बम बम बम,

औघड बम बम बम,

भांग धतूरा पिए हलाहल,

भांग धतूरा पिए हलाहल,

और लगाए दम,

औघड बम बम बम,

औघड बम बम बम ॥

राम नाम लड्डू, गोपाल नाम घी(Ram Naam Ladd, Gopal Naam Gee)

जय सीता राम की। जय राधे श्याम की ॥
राम नाम लड्डू, गोपाल नाम घी ।

मंगल की सेवा सुन मेरी देवाMangal Ki Sewa Sun Meri Deva)

मंगल की सेवा सुन मेरी देवा,
हाथ जोड तेरे द्वार खडे ।

कर दो दुखियो का दुःख दूर, ओ बाघम्बर वाले (Kar Do Dukhiyo Ka Dukh Dur O Baghambar Wale)

कर दो दुखियो का दुःख दूर,
ओ बाघम्बर वाले,

हनुमान तुम्हारे सीने में, दुनिया का मालिक रहता है (Hanuman Tumhare Sine Mein Duniya Ka Malik Rehta Hai)

हनुमान तुम्हारे सीने में,
दुनिया का मालिक रहता है ॥

यह भी जाने