नवीनतम लेख

औघड बम बम बम (Oghad Bam Bam Bam)

औघड़ बम बम बम,

औघड बम बम बम,

भांग धतूरा पिए हलाहल,

भांग धतूरा पिए हलाहल,

और लगाए दम,

औघड बम बम बम,

औघड बम बम बम ॥


तीन लोक के नाथ कहाओ,

शिव भोले वरदानी तुम,

लाखो पापी तुमने तारे,

दाता बड़े हो दानी तुम,

दास समझकर हमें तार दो,

दास समझकर हमें तार दो,

भोले कम से कम,

औघड बम बम बम,

औघड बम बम बम ॥


भक्तों के रखवाले तुम हो,

तुमको सदा ही पूजा है,

पालनहारा सिवा तुम्हारे,

और ना जग में दूजा है,

नाम तुम्हारा हम रटते हैं,

नाम तुम्हारा हम रटते हैं,

शिव भोले हर दम,

औघड बम बम बम,

औघड बम बम बम ॥


हम मूरख अज्ञान अधम है,

सत्य मार्ग दिखला दो ना,

दास के हृदय में भोले,

ज्ञान की ज्योति जला दो ना,

आस लगाकर हे शिव शंकर,

आस लगाकर हे शिव शंकर,

शरण में आए हम,

औघड बम बम बम,

औघड बम बम बम ॥


औघड़ बम बम बम,

औघड बम बम बम,

भांग धतूरा पिए हलाहल,

भांग धतूरा पिए हलाहल,

और लगाए दम,

औघड बम बम बम,

औघड बम बम बम ॥

जहाँ राम की चर्चा होती, आता बजरंग बाला (Jahan Ram Ki Charcha Hoti Aata Bajrang Bala)

जहाँ राम की चर्चा होती,
आता बजरंग बाला,

Skanda Sashti 2024: स्कंद षष्ठी व्रत, कथा और इसका पौराणिक महत्व

Skanda Sashti 2024: भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि की शुरुआत 08 सितंबर को रात 07 बजकर 58 मिनट पर होगी। वहीं इस तिथि का समापन 09 सितंबर को रात 09 बजकर 53 मिनट पर होगा। ऐसे में स्कंद षष्ठी का पर्व 09 सितंबर को मनाया जाएगा।

मैं थाने सिवरू गजानन देवा - भजन (Main Thane Sivaru Gajanan Deva)

मैं थाने सिवरू गजानन देवा,
वचनों रा पालनहारा जी ओ ॥

गणपति करते चरणों में हम है नमन (Ganpati Karte Charno Mein Hum Hai Naman)

गणपति करते चरणों में हम है नमन,
करे पूजा तुम्हारी सब हो के मगन,

यह भी जाने