नवीनतम लेख

जपूं नारायणी तेरो नाम (Japu Narayani Tero Naam)

जपूँ नारायणी तेरो नाम,

राणीसती माँ झुँझनवाली,

राणीसती माँ झुँझनवाली,

सांचो तेरो धाम,

जपूं नारायणी तेरो नाम,

जपूं नारायणी तेरो नाम ॥


श्रद्धा के भाव से माँ,

करे जो तेरा पूजन,

वहां तू प्यार बहा दे,

जहाँ हो तेरा वंदन,

कितने तीरथ का फल देता,

कितने तीरथ का फल देता,

तेरा माँ एक नाम,

जपूं नारायणी तेरो नाम,

जपूं नारायणी तेरो नाम ॥


कभी भी इस जीवन में,

मुसीबत कैसी आए,

तेरे इस नाम से माँ,

करिश्मे हमने पाए,

इसीलिए तो नाम तुम्हारा,

इसीलिए तो नाम तुम्हारा,

जपते सुबहो शाम,

जपूं नारायणी तेरो नाम,

जपूं नारायणी तेरो नाम ॥


देखि सारे जग माहि,

तेरा मंदिर है निराला,

वो ही आवे यहाँ पे,

होवे जो किस्मत वाला,

‘अंकुश’ जो तेरे दर आए,

‘अंकुश’ जो तेरे दर आए,

जपूं नारायणी तेरो नाम,

जपूं नारायणी तेरो नाम ॥


जपूँ नारायणी तेरो नाम,

राणीसती माँ झुँझनवाली,

राणीसती माँ झुँझनवाली,

सांचो तेरो धाम,

जपूं नारायणी तेरो नाम,

जपूं नारायणी तेरो नाम ॥

हे राजा राम तेरी आरती उतारूँ(Hey Raja Ram Teri Aarti Utaru)

हे राजा राम तेरी आरती उतारूँ
आरती उतारूँ प्यारे तुमको मनाऊँ,

चोला माटी के हे राम (Chola Maati Ke Hai Ram)

चोला माटी के हे राम,
एकर का भरोसा,

बुद्ध देव की पूजा कैसे करें?

हिंदू धर्म में बुधदेव का महत्वपूर्ण स्थान है। वे ज्योतिषशास्त्र में एक ग्रह के रूप में जाने जाते हैं और बुद्धि, संवाद, वाणी, गणना, व्यापार, शिक्षा और तर्क का प्रतीक माने जाते हैं।

भजहु रे मन श्री नंद नंदन (Bhajahu Re Mann Shri Nanda Nandan)

भजहु रे मन श्री नंद नंदन
अभय-चरणार्विन्द रे