नवीनतम लेख

जरा फूल बिछा दो आँगन में, मेरी मैया आने वाली है: भजन (Jara Phool Bicha Do Aangan Mein Meri Maiya Aane Wali Hai)

जरा फूल बिछा दो आँगन में,

मेरी मैया आने वाली है,

मेरी मैया आने वाली है,

मेरी मैया आने वाली है,

जरा फूल बिछा दो आंगन में,

मेरी मैया आने वाली है ॥


कोई मैया की पायल लाओ,

कोई मैया के बिछुए लाओ,

सब मैया की जयकार करो,

मेरी मैया आने वाली है,

जरा फूल बिछा दो आंगन में,

मेरी मैया आने वाली है ॥


कोई मैया के कंगन लाओ,

कोई मैया की चूड़ी लाओ,

सब मैया की जयकार करो,

मेरी मैया आने वाली है,

जरा फूल बिछा दो आंगन में,

मेरी मैया आने वाली है ॥


कोई मैया के कुंडल लाओ,

कोई मैया के झुमके लाओ,

सब मैया की जयकार करो,

मेरी मैया आने वाली है,

जरा फूल बिछा दो आंगन में,

मेरी मैया आने वाली है ॥


कोई हलवा पूरी ले आओ,

कोई ध्वजा नारियल ले आओ,

सब मैया की जयकार करो,

मेरी मैया आने वाली है,

जरा फूल बिछा दो आंगन में,

मेरी मैया आने वाली है ॥


जरा फूल बिछा दो आँगन में,

मेरी मैया आने वाली है,

मेरी मैया आने वाली है,

मेरी मैया आने वाली है,

जरा फूल बिछा दो आंगन में,

मेरी मैया आने वाली है ॥

श्यामा श्याम सलौनी सूरत - भजन (Shyama Shyam Saloni Surat)

श्यामा श्याम सलौनी
सूरत को शृंगार बसंती है ।

मौनी अमावस्या के उपाय

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, माघ का महीना 11वां होता है। इस माह में पड़ने वाले व्रत का विशेष महत्व होता है। इनमें मौनी अमावस्या भी शामिल है। माघ माघ की अमावस्या को मौनी अमावस्या भी कहा जाता है।

ऐसे मेरे मन में विराजिये - भजन (Aaise Mere Maan Main Virajiye)

ऐसे मेरे मन में विराजिये
ऐसे मेरे मन में विराजिये

बोल बम बम प्यारे बोल बम बम (Bol Bam Bam Pyare Bol Bam Bam)

बम बम बम बम बम बम बम बम,
जिंदगी में कुछ भी रहेगा नही गम,

यह भी जाने