नवीनतम लेख

जिसके लिए हर मुश्किल, काम आसान है (Jiske Liye Har Mushkil Kaam Aasan Hai)

जिसके लिए हर मुश्किल,

काम आसान है,

वो मेरा बजरंग वीर,

बलि हनुमान है,

हनुमान है, हनुमान है,

बलवान है ये बड़ा,

जिसकें लिए हर मुश्किल,

काम आसान है,

वो मेरा बजरंग वीर,

बलि हनुमान है ॥


राम की सेना का नायक,

माँ अंजनी का ये लाला,

राम लखन का रक्षक ये,

रघुकुल का बना रखवाला,

आया जब जब भी संकट,

बोले हमेशा ये रघुवर,

हनुमान है, हनुमान है,

बलवान है ये बड़ा,

जिसकें लिए हर मुश्किल,

काम आसान है,

वो मेरा बजरंग वीर,

बलि हनुमान है ॥


पता लगाया सिता का,

बूटी संजीवन लाए,

देख करिश्मा हनुमत का,

प्रभु राम जी मुस्काए,

तुमने किया अहसान मुझपर,

गर्व मुझे है तुम पर,

हनुमान है, हनुमान है,

बलवान है ये बड़ा,

जिसकें लिए हर मुश्किल,

काम आसान है,

वो मेरा बजरंग वीर,

बलि हनुमान है ॥


दो दिन सप्ताह में मिला,

मंगल और शनिवार है,

दो सच्चे धरती पे ‘कुंदन’,

बजरंगी दरबार है,

मेहंदीपुर चौपाल लगे,

सालासर में भाग्य जगे,

हनुमान है, हनुमान है,

बलवान है ये बड़ा,

जिसकें लिए हर मुश्किल,

काम आसान है,

वो मेरा बजरंग वीर,

बलि हनुमान है ॥


जिसके लिए हर मुश्किल,

काम आसान है,

वो मेरा बजरंग वीर,

बलि हनुमान है,

हनुमान है, हनुमान है,

बलवान है ये बड़ा,

जिसकें लिए हर मुश्किल,

काम आसान है,

वो मेरा बजरंग वीर,

बलि हनुमान है ॥

मासिक शिवरात्रि: भगवान शिव नमस्काराथा मंत्र

हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। इस दिन भगवान शिव की पूजा और व्रत का विशेष महत्व है। नवंबर माह की शिवरात्रि मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष में पड़ती है, और यह दिन भोलेनाथ को प्रसन्न करने का उत्तम अवसर है।

श्री सरस्वती स्तोत्रम् | वाणी स्तवनं (Shri Sarasvati Storam I Vanii Stavann

कृपां कुरु जगन्मातर्मामेवंहततेजसम्।

दिवाली व्रत कथा (Diwali Vrat Katha)

एक समय की बात है एक जंगल में एक साहूकार रहता था। उसकी बेटी प्रतिदिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाती थी। जिस पीपल के पेड़ पर वो जल चढ़ाती थी उस पर पर मां लक्ष्मी का वास था।

ऐसी भक्ति महादेव दे दो हमें (Aisi Bhakti Mahadev De Do Hame)

ऐसी भक्ति हे शम्भू दे दो मुझे,
रात दिन मैं भजन तेरे गाता रहूं,

यह भी जाने