नवीनतम लेख

जिसकी लागी लगन भोलेनाथ से (Jiski Lagi Lagan Bholenath Se)

जिसकी लागी लगन भोलेनाथ से,

वो डरता नहीं किसी बात से,

जिसकी लागी लगन शम्भूनाथ से,

वो डरता नहीं किसी बात से,

वो डरता नहीं किसी बात से ॥


भोले बाबा का लेता जो नाम है,

उसका बन जाता हर बिगड़ा काम है,

भोले बाबा का लेता जो नाम है,

उसका बन जाता हर बिगड़ा काम है,

जिसका नाता है बासुकी नाथ से,

वो डरता नहीं किसी बात से,

वो डरता नहीं किसी बात से ॥


जिसके दिल में है शिव का शिवाला बसा,

उसके जीवन में कोई भी दुःख ना रहा,

जिसके दिल में है शिव का शिवाला बसा,

उसके जीवन में कोई भी दुःख ना रहा,

जिसने प्रेम किया भूतनाथ से,

वो डरता नहीं किसी बात से,

वो डरता नहीं किसी बात से ॥


शिव के चरणों का जिसने लिया आसरा,

उसका बाल भी बांका कभी ना हुआ,

शिव के चरणों का जिसने लिया आसरा,

उसका बाल भी बांका कभी ना हुआ,

‘उर्मिल’ रहता है वो हरदम ठाठ से,

वो डरता नहीं किसी बात से,

वो डरता नहीं किसी बात से ॥


जिसकी लागी लगन भोलेनाथ से,

वो डरता नहीं किसी बात से,

जिसकी लागी लगन शम्भूनाथ से,

वो डरता नहीं किसी बात से,

वो डरता नहीं किसी बात से ॥

ललिता चालीसा का पाठ

ललिता जयंती का पर्व हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। ललिता माता आदिशक्ति त्रिपुर सुंदरी जगत जननी हैं। मान्यता है कि देवी के दर्शन मात्र से ही भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।

भोले शंकर तेरे दर्शन को (Bhole Shankar Tere Darshan Ko)

भोले शंकर तेरे दर्शन को,
लाखों कावड़ियाँ आए रे,

क्या है शनि प्रदोष व्रत

सनातन धर्म में भगवान भोलेनाथ की पूजा-आराधना के लिए प्रदोष व्रत का काफ़ी खास माना गया है। प्रत्येक माह के शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है।

श्याम ऐसो जिया में समाए गयो री: भजन (Shyam Eso Jiya Me Samay Gayo Ri)

श्याम ऐसो जिया में,
समाए गयो री,

यह भी जाने