नवीनतम लेख

काली कमली वाला मेरा यार है - भजन (Kali Kamali Wala Mera Yar Hai)

काली कमली वाला मेरा यार है,

मेरे मन का मोहन तु दिलदार है,

तु मेरा यार है, मेरा दिलदार है ॥


मन मोहन मैं तेरा दीवाना,

गाउँ बस अब यही तराना,

श्याम सलोने तू मेरा रिजवार है,

मेरे मन का मोहन तु दिलदार है ॥


तु मेरा मैं तेरा प्यारे,

यह जीवन अब तेरे सहारे,

हाथ तेरे इस जीवन की पतवार है,

मेरे मन का मोहन तु दिलदार है ॥


पागल प्रीत की एक ही आशा,

दर्दे दिल दर्शन का प्यासा,

तेरे हर वादे पे मुझे ऐतबार है,

मेरे मन का मोहन तु दिलदार है ॥


तुझको अपना मान लिया है,

यह जीवन तेरे नाम किया है,

चित्र विचित्र को बस तुमसे ही प्यार है,

मेरे मन का मोहन तु दिलदार है ॥


काली कमली वाला मेरा यार है,

मेरे मन का मोहन तु दिलदार है,

तु मेरा यार है, मेरा दिलदार है ॥

प्रदोष व्रत पर बन रहा अद्भुत योग

हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व होता है। यह व्रत भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा के लिए समर्पित है। 13 दिसंबर 2024 को मार्गशीर्ष मास का अंतिम प्रदोष व्रत रखा जाएगा।

मंत्र जाप के लाभ

‘मंत्र’ शब्द संस्कृत भाषा से आया है। यहां 'म' का अर्थ है मन और 'त्र' का अर्थ है मुक्ति। मंत्रों का जाप मन की चिंताओं को दूर करने, तनाव और रुकावटों को दूर करने एवं आपको बेहतर तरीके से ध्यान केंद्रित करने में मदद करने का एक सिद्ध तरीका है।

घर पर कैसे करें पितरों की पूजा

आश्विन मास के कृष्ण पक्ष में मनाए जाने वाले श्राद्ध को पितृ पक्ष कहते हैं। इस दौरान पूर्वजों का श्राद्ध उनकी तिथि के अनुसार श्रद्धा भाव से विधि-विधानपूर्वक किया जाता है।

यह भी जाने