नवीनतम लेख

काली कमली वाला मेरा यार है - भजन (Kali Kamali Wala Mera Yar Hai)

काली कमली वाला मेरा यार है,

मेरे मन का मोहन तु दिलदार है,

तु मेरा यार है, मेरा दिलदार है ॥


मन मोहन मैं तेरा दीवाना,

गाउँ बस अब यही तराना,

श्याम सलोने तू मेरा रिजवार है,

मेरे मन का मोहन तु दिलदार है ॥


तु मेरा मैं तेरा प्यारे,

यह जीवन अब तेरे सहारे,

हाथ तेरे इस जीवन की पतवार है,

मेरे मन का मोहन तु दिलदार है ॥


पागल प्रीत की एक ही आशा,

दर्दे दिल दर्शन का प्यासा,

तेरे हर वादे पे मुझे ऐतबार है,

मेरे मन का मोहन तु दिलदार है ॥


तुझको अपना मान लिया है,

यह जीवन तेरे नाम किया है,

चित्र विचित्र को बस तुमसे ही प्यार है,

मेरे मन का मोहन तु दिलदार है ॥


काली कमली वाला मेरा यार है,

मेरे मन का मोहन तु दिलदार है,

तु मेरा यार है, मेरा दिलदार है ॥

शादी-विवाह पूजा विधि

विवाह एक पवित्र संस्कार, जो दो लोगों को 7 जन्मों के लिए बांधता है। यह न केवल दो व्यक्तियों का मिलन है, बल्कि दो परिवारों का भी मिलन है। इसे हिंदू संस्कृति में एक पवित्र अनुष्ठान माना गया है।

नरक चतुर्दशी की कथा (Narak Chaturdashi ki Katha)

पौराणिक कथा के अनुसार भगवान कृष्ण अपनी पत्नियों के साथ द्वारिका में निवास कर रहे थे।

घर पर होलिका दहन की विधि

धार्मिक मान्यता के मुताबिक, होलिका दहन करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और सुख-समृद्धि बढ़ती है। होलिका दहन के विधिवत आराधना करने से नकारात्मकता भी घर से बाहर चल जाता है। इसके साथ ही माता लक्ष्मी का भी आशीर्वाद बना रहता है।

माई सबके बाल गोपाल, सदा खुशहाल रहे (Mai Sabke Bal Gopal Sada Khushal Rahe)

माई सबके बाल गोपाल,
सदा खुशहाल रहे,

यह भी जाने