नवीनतम लेख

कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे - भजन (Kanhaiya Kanhaiya Pukara Karenge Lataon Me Brij Ki Gujara Karenge)

कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे,

लताओं में बृज की गुजारा करेंगे।

कहीं तो मिलेंगे वो बांके बिहारी,

कहीं तो मिलेंगे वो बांके बिहारी,

उन्ही के चरण चित लगाया करेंगे

कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे,

लताओं में बृज की गुजारा करेंगे।


बना करके हृदय में हम प्रेम मंदिर

वहीँ उनको झूला झुलाया करेंगे

॥ कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे...॥


उन्हें हम बिठाएंगे आँखों में दिल में

उन्ही से सदा लौ लगाया करेंगे

॥ कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे...॥


जो रूठेंगे हमसे वो बांके बिहारी

चरण को पकड़ हम मनाया करेंगे

॥ कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे...॥


उन्हें प्रेम डोर से हम बाँध लेंगे

तो फिर वो कहा भाग जाया करेंगे

॥ कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे...॥


उन्होंने छुडाये थे गज के वो बंधन

वही मेरे संकट मिटाया करेंगे

॥ कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे...॥


उन्होंने नचाया था ब्रह्माण्ड सारा

मगर अब उन्हें हम नचाया करेंगे

॥ कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे...॥


भजेंगे जहा प्रेम से नन्द नंदन

कन्हैया छवि को दिखाया करेंगे


कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे,

लताओं में बृज की गुजारा करेंगे।

कहीं तो मिलेंगे वो बांके बिहारी,

कहीं तो मिलेंगे वो बांके बिहारी,

उन्ही के चरण चित लगाया करेंगे

कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे,

लताओं में बृज की गुजारा करेंगे।

होलिका दहन शुभ समय और भद्रा का साया

होली फेस्टिवल होलिका दहन के एक दिन बाद मनाया जाता है। हिंदू धर्म में इसका विशेष अर्थ है। बता दें कि होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, और कई लोग होलिका दहन को छोटी होली के नाम से भी जानते है।

सकट चौथ पूजा विधि

हिंदू धर्म में सकट चौथ का व्रत अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। यह व्रत भगवान गणेश और सकट माता की पूजा-अर्चना के लिए प्रसिद्ध है। इस दिन महिलाएं अपनी संतान की लंबी आयु, सुख-समृद्धि और उनके जीवन में आने वाले संकटों को दूर करने के लिए निर्जला व्रत रखती हैं।

मार्गशीर्ष मास में चंद्र दर्शन कब होगा?

हिंदू धर्म में देवी-देवताओं के साथ सूर्य, चंद्रमा, नदियों और प्रकृति की पूजा का भी विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अमावस्या के बाद चंद्र दर्शन शुभ और पुण्यदायी माना जाता है।

धन धन भोलेनाथ बॉंट दिये, तीन लोक (Dhan Dhan Bholenath Bant Diye Teen Lok)

प्रथम वेद ब्रह्मा को दे दिया,
बना वेद का अधीकारी ।

यह भी जाने