नवीनतम लेख

कर दो दुखियो का दुःख दूर, ओ बाघम्बर वाले (Kar Do Dukhiyo Ka Dukh Dur O Baghambar Wale)

कर दो दुखियो का दुःख दूर,

ओ बाघम्बर वाले,

कर दो प्रभुजी बेड़ा पार,

ओ शिव शंकर भोले ॥


कोई चढ़ावे शिव जी जल की धारा,

कोई चढ़ावे कच्चा दूध,

ओ बाघम्बर वाले,

कर दो प्रभुजी बेड़ा पार,

ओ शिव शंकर भोले ॥


केसर चंदन बेल की पत्तियां,

चावल चढ़ाऊँ फल फूल,

ओ बाघम्बर वाले,

कर दो प्रभुजी बेड़ा पार,

ओ शिव शंकर भोले ॥


आक धतूरा शिव जी भोग लगत है,

भांग चढ़ाऊँ भरपूर,

ओ बाघम्बर वाले,

कर दो प्रभुजी बेड़ा पार,

ओ शिव शंकर भोले ॥


नन्दी रे गण असवार ओ शिव जी,

हाथ लिए है त्रिशूल,

ओ बाघम्बर वाले,

कर दो प्रभुजी बेड़ा पार,

ओ शिव शंकर भोले ॥


गोरे तन पर भस्मी रमावे,

गल सर्पो का हार,

ओ बाघम्बर वाले,

कर दो प्रभुजी बेड़ा पार,

ओ शिव शंकर भोले ॥


बाये अंग माता गिरिजा बिराजे,

संग में कार्तिक गणेश,

ओ बाघम्बर वाले,

कर दो प्रभुजी बेड़ा पार,

ओ शिव शंकर भोले ॥


कंचन थाल कपूर की बाती,

आरती करें नर नार,

ओ बाघम्बर वाले,

कर दो प्रभुजी बेड़ा पार,

ओ शिव शंकर भोले ॥


सेवा न जानु बाबा पूजा न जानू,

जानू सदाशिव रो नाम,

ओ बाघम्बर वाले,

कर दो प्रभुजी बेड़ा पार,

ओ शिव शंकर भोले ॥


रामदेव आया शरण तुम्हारी,

भोले शरण पड़े की रखो लाज,

ओ बाघम्बर वाले,

कर दो प्रभुजी बेड़ा पार,

ओ शिव शंकर भोले ॥


अर्जी हमारी भोले मर्जी तुम्हारी।

अर्जी को कर दो मन्ज़ूर,

ओ बाघम्बर वाले,

कर दो प्रभुजी बेड़ा पार,

ओ शिव शंकर भोले ॥


कर दो दुखियो का दुःख दूर,

ओ बाघम्बर वाले,

कर दो प्रभुजी बेड़ा पार,

ओ शिव शंकर भोले ॥

प्रभु के चरणों से सच्चा प्यार: भजन (Parbhu Ke Charno Se Sachha Pyar)

प्रभु के चरणों से गर सच्चा प्यार किसी को हो जाये,
दो चार सहर की बात ही क्या संसार उसी का हो जाये ॥

हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन (Hey Dukh Bhanjan Maruti Nandan)

हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार ।

ज्येष्ठ गौरी आह्वान 2024: गणेश जी के आगमन के तीन दिन बाद इस रूप में धरती पर अवतरित होती हैं मां पार्वती

देश भर में गणपति बप्पा का आगमन हो चुका है और हर तरफ गणेशोत्सव की धूम मची हुई है।

हरे राम हरे रामा, जपते थे हनुमाना (Hare Ram Hare Rama Japte The Hanumana)

हरे राम हरे रामा,
जपते थे हनुमाना,

यह भी जाने