नवीनतम लेख

खबर मेरी ले लेना, उज्जैन के महाकाल(Khabar Meri Le Lena Ujjain Ke Mahakal)

खबर मेरी ले लेना,

उज्जैन के महाकाल ॥


ऊँचा है नाम बाबा ऊँची है महिमा,

संग विराजे हरसिद्धि मैया,

हमें दे दो किरपा का तुम दान,

खबर मोरी ले लेना,

उज्जैन के महाकाल ॥


जो लगावे गणपति को अर्जी,

बिगड़ी बना ना बना तेरी मर्जी,

हमें दे दो भक्ति का तुम दान,

खबर मोरी ले लेना,

उज्जैन के महाकाल ॥


जो क्षिप्रा में डुबकी लगावे,

विपत विराल पाप डर भागे,

हमें दे दो मुक्ति का तुम दान,

खबर मोरी ले लेना,

उज्जैन के महाकाल ॥


माँ अन्नपूर्णा मंगल करती,

किरपा करे भंडारे भरती,

गाए महिमा हम तो आज,

खबर मोरी ले लेना,

उज्जैन के महाकाल ॥


खबर मेरी ले लेना,

उज्जैन के महाकाल ॥

रामदूत महावीर हनुमान, स्वीकारो (Ramdoot Mahavir Hanuman Sweekaro)

प्रनवउँ पवनकुमार,
खल बन पावक ग्यान घन,

लाली लाली लाल चुनरियाँ (Laali Laali Laal Chunariya)

लाली लाली लाल चुनरियाँ,
कैसे ना माँ को भाए ॥

सत्यनारायण व्रत की महत्वपूर्ण बातें

सनातन धर्म में भगवान सत्यनारायण की पूजा का विशेष महत्व है, जो विशेष दिनों में और नियम से करने की सलाह दी जाती है। यह पूजा भगवान सत्यनारायण को समर्पित होती है।

मोक्षदा एकादशी पर कैसे करें तुलसी पूजन

शास्त्रों मोक्षदा एकादशी का व्रत बेहद मंगलकारी माना जाता है। यह दिन भगवान विष्णु की पूजा के लिए समर्पित है और यह सबसे पावन दिनों में से एक माना जाता है।

यह भी जाने