नवीनतम लेख

लाड़ली अद्भुत नजारा, तेरे बरसाने में है (Ladli Adbhut Nazara, Tere Barsane Me Hai)

तेरे बरसाने में है,

बेसहारों को सहारा,

तेरे बरसाने में है।

लाडली अद्भुत नजारा,

तेरे बरसाने में है ॥


झांकीया तेरे महल की,

कर रहे सब देवगण,

आ गया बैकुंठ सारा,

तेरे बरसाने में है,

आ गया बैकुंठ सारा,

तेरे बरसाने में है ॥


बेसहारों को सहारा,

तेरे बरसाने में है।

लाडली अद्भुत नजारा,

तेरे बरसाने में है ॥


हर लता हर डाल पर,

तेरी दया की है नजर,

हर घड़ी यशोमत दुलारा,

तेरे बरसाना में है,

हर घड़ी यशोमत दुलारा,

तेरे बरसाना में है,

लाडली अद्भुत नजारा,

तेरे बरसाने में है ॥


बेसहारों को सहारा,

तेरे बरसाने में है।

लाडली अद्भुत नजारा,

तेरे बरसाने में है ॥


भानु की है लाड़ली तू,

श्याम की है प्राणेश्वरी,

प्रेम का अद्भुत नजारा,

तेरे बरसाने में है,

प्रेम का अद्भुत नजारा,

तेरे बरसाने में है,

लाडली अद्भुत नजारा,

तेरे बरसाने में है ॥


बेसहारों को सहारा,

तेरे बरसाने में है।

लाडली अद्भुत नजारा,

तेरे बरसाने में है ॥


तू ही ममता की है सरिता,

तू ही है करुणामयी,

तेरी कृपा की शीतल छाया,

तेरे बरसाने में है,

तेरी कृपा की शीतल छाया,

तेरे बरसाने में है,

लाडली अद्भुत नजारा,

तेरे बरसाने में है ॥


बेसहारों को सहारा,

तेरे बरसाने में है।

लाडली अद्भुत नजारा,

तेरे बरसाने में है ॥


अब कहाँ जाऊं किशोरी,

तेरे दर को छोड़ कर,

मेरे जीवन का सहारा,

तेरे बरसाने में है,

मेरे जीवन का सहारा,

तेरे बरसाने में है,

लाडली अद्भुत नजारा,

तेरे बरसाने में है ॥


बेसहारों को सहारा,

तेरे बरसाने में है।

लाडली अद्भुत नजारा,

तेरे बरसाने में है ॥


लाड़ली अद्भुत नजारा,

तेरे बरसाने में है,

बेसहारों को सहारा,

तेरे बरसाने में है,

लाडली अद्भुत नजारा,

तेरे बरसाने में है ॥


बेसहारों को सहारा,

तेरे बरसाने में है।

लाडली अद्भुत नजारा,

तेरे बरसाने में है ॥


राहु ग्रह की पूजा कैसे करें?

राहु ज्योतिष शास्त्र में एक महत्वपूर्ण ग्रह है जिसे छाया ग्रह भी कहा जाता है। यह ग्रह सूर्य और चंद्र ग्रहण के समय बनने वाली छाया से उत्पन्न माना जाता है।

बजरंगी तेरा सोटा कमाल (Bajrangi Tera Sota Kamal)

बजरंगी तेरा सोटा कमाल,
मचाई जग में बाबा धमाल,

पुष्कर स्नान क्या है

सनातन में पुष्कर स्नान का अत्यधिक धार्मिक महत्व है। पुष्कर सरोवर को प्रमुख धार्मिक स्थानों में से एक माना जाता है

मनोज मुंतशिर रचित भए प्रगट कृपाला दीनदयाला रीमिक्स (New Bhaye Pragat Kripala Bhajan By Manoj Muntashir)

श्री राम जानकी कथा ज्ञान की
श्री रामायण का ज्ञान

यह भी जाने