नवीनतम लेख

लाड़ली अद्भुत नजारा, तेरे बरसाने में है (Ladli Adbhut Nazara, Tere Barsane Me Hai)

तेरे बरसाने में है,

बेसहारों को सहारा,

तेरे बरसाने में है।

लाडली अद्भुत नजारा,

तेरे बरसाने में है ॥


झांकीया तेरे महल की,

कर रहे सब देवगण,

आ गया बैकुंठ सारा,

तेरे बरसाने में है,

आ गया बैकुंठ सारा,

तेरे बरसाने में है ॥


बेसहारों को सहारा,

तेरे बरसाने में है।

लाडली अद्भुत नजारा,

तेरे बरसाने में है ॥


हर लता हर डाल पर,

तेरी दया की है नजर,

हर घड़ी यशोमत दुलारा,

तेरे बरसाना में है,

हर घड़ी यशोमत दुलारा,

तेरे बरसाना में है,

लाडली अद्भुत नजारा,

तेरे बरसाने में है ॥


बेसहारों को सहारा,

तेरे बरसाने में है।

लाडली अद्भुत नजारा,

तेरे बरसाने में है ॥


भानु की है लाड़ली तू,

श्याम की है प्राणेश्वरी,

प्रेम का अद्भुत नजारा,

तेरे बरसाने में है,

प्रेम का अद्भुत नजारा,

तेरे बरसाने में है,

लाडली अद्भुत नजारा,

तेरे बरसाने में है ॥


बेसहारों को सहारा,

तेरे बरसाने में है।

लाडली अद्भुत नजारा,

तेरे बरसाने में है ॥


तू ही ममता की है सरिता,

तू ही है करुणामयी,

तेरी कृपा की शीतल छाया,

तेरे बरसाने में है,

तेरी कृपा की शीतल छाया,

तेरे बरसाने में है,

लाडली अद्भुत नजारा,

तेरे बरसाने में है ॥


बेसहारों को सहारा,

तेरे बरसाने में है।

लाडली अद्भुत नजारा,

तेरे बरसाने में है ॥


अब कहाँ जाऊं किशोरी,

तेरे दर को छोड़ कर,

मेरे जीवन का सहारा,

तेरे बरसाने में है,

मेरे जीवन का सहारा,

तेरे बरसाने में है,

लाडली अद्भुत नजारा,

तेरे बरसाने में है ॥


बेसहारों को सहारा,

तेरे बरसाने में है।

लाडली अद्भुत नजारा,

तेरे बरसाने में है ॥


लाड़ली अद्भुत नजारा,

तेरे बरसाने में है,

बेसहारों को सहारा,

तेरे बरसाने में है,

लाडली अद्भुत नजारा,

तेरे बरसाने में है ॥


बेसहारों को सहारा,

तेरे बरसाने में है।

लाडली अद्भुत नजारा,

तेरे बरसाने में है ॥


क्या कुंवारी लड़कियां भी कर सकती हैं प्रदोष व्रत

प्रदोष व्रत हिंदू धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण व्रत है जो भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा के लिए समर्पित है। यह व्रत जीवन में सुख-समृद्धि, मनोकामना पूर्ति और कष्टों के निवारण का प्रतीक है। कुंवारी लड़कियों के लिए यह व्रत विशेष रूप से लाभकारी माना है।

अरे रे मेरी जान है राधा (Are Re Meri Jaan Hai Radha)

अरे रे मेरी जान है राधा,
तेरे पे क़ुर्बान मैं राधा,

यह तो प्रेम की बात है उधो (Ye Too Prem Ki Baat Hai Udho)

यह तो प्रेम की बात है उधो,
बंदगी तेरे बस की नहीं है।

यह भी जाने