नवीनतम लेख

लौट के आजा नंद के दुलारे(Laut Ke Aaja Nand Ke Dulare)

लौट के आजा नंद के दुलारे,

उम्मीद लगाए,

ना जाने मेरो,

लाला कब आए ॥


लौट के आजा नंद के दुलारे,

मैया यशोदा तुझको पुकारे,

मैया यशोदा तुझको पुकारे ॥


अक्रूर आया मेरे दिल का,

वो टुकड़ा ले गया,

चांदनी चकोरी में,

चाँद का वो टुकड़ा ले गया,

दर्शन को तरसे,

दर्शन को तरसे,

नैन बिचारे,

मैया यशोदा तुझको पुकारे,

मैया यशोदा तुझको पुकारे ॥


मधुवन है सुना सुना,

सुनी है सारी वो नगरीया,

प्यासे है व्याकुल नैना,

आ जाओ बांके ओ बिहारी,

यादो में तुम्हरी,

यादो में तुम्हरी रोए,

नैन हमारे,

मैया यशोदा तुझको पुकारे,

मैया यशोदा तुझको पुकारे ॥


लौट के आजा नंद के दुलारें,

मैया यशोदा तुझको पुकारे,

मैया यशोदा तुझको पुकारे ॥

सफला एकादशी व्रत कैसे करें

साल में 24 एकादशी का व्रत रखा जाता है। ये सभी भगवान विष्णु को समर्पित होते है। एकादशी व्रत हर महीने के शुक्ल और कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर रखा जाता है, जो प्रत्येक माह में दो बार आती है।

कुमार मैने देखे, सुंदर सखी दो कुमार (Kumar Maine Dekhe, Sundar Sakhi Do Kumar)

कुमार मैने देखे,
सुंदर सखी दो कुमार ।

तमिल हनुमान जयंती कब है

तमिल कैलेंडर के मुताबिक, साल 2024 में हनुमान जयंती 30 दिसंबर को मनाई जाएगी। हनुमान जयंती पहले चैत्र माह की पूर्णिमा को फिर कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है।

विश्वेश्वर व्रत कथा

सनातन धर्म में प्राचीन काल से ही विश्वेश्वर व्रत भगवान शिव को समर्पित एक अत्यंत पवित्र व्रत है। इस व्रत को शिव जी की कृपा प्राप्त करने के उद्देश्य से रखा जाता है।

यह भी जाने