नवीनतम लेख

माँ अंजनी के लाला मेरा, एक काम कर दे(Maa Anjani Ke Lala Mera Ek Kaam Kar De)

माँ अंजनी के लाला मेरा,

एक काम कर दे,

सुबह सुबह की बालाजी,

मेरी राम राम लेले ॥


सुबह सुबह की राम राम ये,

जीवन संवार देती है,

एक नजर प्रभु राम जी की,

भव से उतार देती है,

नैया मेरी बाबा राम हवाले तू करदे,

सुबह सुबह की बालाजी,

मेरी राम राम लेले ॥


राम नाम का प्याला पीके,

धन्य तुम्हारे भाग हुए,

साथ में लेलो हमको भी,

अब हम तो हैं लाचार हुए,

मेरे दिल के कागज पर तू राम नाम लिखदे,

सुबह सुबह की बालाजी,

मेरी राम राम लेले ॥


राम राम के जप ने तुमको,

बना दिया मस्ताना है,

राम को मेरी अर्जी दे,

कहे ‘कुर्मी अमन’ दिवाना है,

‘कैलाश’ तेरा दीवाना है,

‘केशव शर्मा’ को चरणों में राम के तू करदे,

सुबह सुबह की बालाजी,

मेरी राम राम लेले ॥


माँ अंजनी के लाला मेरा,

एक काम कर दे,

सुबह सुबह की बालाजी,

मेरी राम राम लेले ॥

दीदार, करने आया तेरे द्वार (Deedar Karne Aaya Tere Dwar)

कन्हैया का दीदार,
करने आया तेरे द्वार ॥

देवी सरस्वती स्तोत्रम् (Devi Saraswati Stotram)

या कुन्देन्दु-तुषारहार-धवलाया शुभ्र-वस्त्रावृता
या वीणावरदण्डमण्डितकराया श्वेतपद्मासना।

होलिका दहन शुभ समय और भद्रा का साया

होली फेस्टिवल होलिका दहन के एक दिन बाद मनाया जाता है। हिंदू धर्म में इसका विशेष अर्थ है। बता दें कि होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, और कई लोग होलिका दहन को छोटी होली के नाम से भी जानते है।

जिन भवानी माँ (Jeen Bhawani Maa)

जिन भवानी माँ,
थारी महिमा न्यारी है,

यह भी जाने